Aug 7, 2017

ये राखी बंधन है ऐसा-बेईमान १९७२

साल में एक बार सभी भाई बहनों को विशेष अवसर
का इंतज़ार रहता है. ये है रक्षाबंधन जो सावन की
पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

राखी त्यौहार को ईमानदार हों या बेईमान सभी किस्म
के लोग मनाते हैं. इस अवसर पर सुनते हैं बेईमान
फिल्म से एक भाई बहन गीत.

वर्मा मलिक के लिखे गीत की तर्ज़ शंकर जयकिशन द्वारा
बनाई गई है. इसे गाया है लता और मुकेश ने. नाजिमा
और मनोज कुमार पर इसे फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
जैसे चँदा और किरण का
जैसा बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
जैसे चँदा और किरण का
जैसा बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा

दुनिया की जितनी बहनें हैं
उन सबकी श्रद्धा इसमें है
है धरम करम भईया का ये
बहना की रक्षा इसमें है
जैसे सुभद्रा और किशन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी भंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी भंधन है ऐसा

छोटी बहना चूम के माथा
भईया तुझे दुआ दे
सात जनम की उम्र मेरी
तुझको भगवान लगा दे
अमर प्यार है भाई बहन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंबन है ऐसा

आज खुशी के दिन भाई के
भर भर आए नैना
भर भर आए नैना
हो ओ ओ कदर बहन की उनसे पूछो
जिनकी नहीं है बहना
जिनकी नहीं है बहना
मोल नहीं कोई इस बंधन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
ये राखी बंधन है ऐसा ये राखी बंधन है ऐसा
...............................................................
Ye rakhi bandhan hai aisa-Beimaan 1972

Artists: Nazima, Manoj Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP