Aug 2, 2017

ओ मेरी प्यारी मोना-गूँज १९५२

मोना या मोना डार्लिंग जैसे शब्द आपने अजीत को बोलते सुना
होगा परदे पर. ये नाम कुछ गीतों में भी है. आज आपको एक
ऐसा गीत सुनवा रहे हैं जिसमें ये नाम आया है. फिल्म गूँज
सन १९५२ की एक फिल्म है  जिसमें सुरैया, राजकुमारी और
रफ़ी के गाये गीत हैं. फिल्म में वैसे तो दीनानाथ मधोक ने ही
ज्यादा गीत लिखे हैं मगर प्रस्तुत गीत के लेखक हैं प्रकाश बक्षी.
गीतकार वर्मा मालिक के लिखे भी २ गीत हैं फिल्म में.

प्रस्तुत गीत रफ़ी और सुरैया की आवाजों में एक युगल गीत है.
गीत का संगीत तैयार किया है सर्दूल क्वात्रा ने. आपको इस गीत
की गूँज सन १९५६ के फिल्म मक्खीचूस के गीत ओ अरबपति की
छोरी में सुनाई देगी.



गीत के बोल:

ओ मेरी प्यारी मोना
खाली है दिल का कोना
पीतल के मोल है सोना
सस्ता है माल उठा ले
आ अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले
ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ तू तीन बच्चों का बाप रे
ये झूठ चढ जाए पाप रे
जा अपना रास्ता
जा अपना रास्ता नाप रे
ना पडूँगी तेरे पाले
अरे वाह
जा बातें बनाने वाले
तुमसे जो नेहा लगा ले
अपनी वो जान गँवा ले
हो ओ ओ ओ

ओ मेरी प्यारी मोना
खाली है दिल का कोना
पीतल के मोल है सोना
सस्ता है माल उठा ले
आ अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले
ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ मेरा मोनी कहे तोहे माँ
ओ ओ ओ मेरा मोनी कहे तोहे माँ
तू भी मेरी है जान
तू भी मेरी है जान
अब छोड़ दे तू ना ना
अब छोड़ दे तू ना ना
बीबी बन गले लगा ले

जा बातें बनाने वाले
तुमसे जो नेहा लगा ले
अपनी वो जान गँवा ले
हो ओ ओ ओ

ओ मेरी प्यारी मोना
खाली है दिल का कोना
पीतल के मोल है सोना
सस्ता है माल उठा ले
आ अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले
ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ
तुझे दिल दे के रोग लगा लूं
तुझे दिल दे के रोग लगा लूं
अपने दामन से चोटी उलझा लूं
हाय अपने दामन से चोटी उलझा लूं
क्यूँ रोग लगा लूं
तारा चढ़े तो ब्याह मैं रचा लूं
तारा चढ़े तो ब्याह मैं रचा लूं
दुनिया कर दूं मैं तेरे हवाले

जा बातें बनाने वाले
तुमसे जो नेहा लगा ले
अपनी वो जान गँवा ले
हो ओ ओ ओ

ओ मेरी प्यारी मोना
खाली है दिल का कोना
पीतल के मोल है सोना
सस्ता है माल उठा ले
आ अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले
ओ ओ ओ ओ ओ
………………………………………………….
O meri pyari mona-Goonj 1952

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP