सांवरिया प्रेम की बंसी सुना-स्ट्रीट सिंगर १९३८
स्ट्रीट सिंगर से जो कानन देवी और सहगल का गाया हुआ है.
मुंशी आरजू उर्फ आरजू लखनवी ने इसके बोल लिखे हैं और
संगीत है राय चंद्र बोराल का.
गीत के बोल:
सांवरिया प्रेम की बंसी सुना
सांवरिया प्रेम की बंसी सुना
पतली-पतली ज़रा सी बंसी
बड़े-बड़े गुन गाये
सात सुरों के फेरबदल से
सारे राग बजाये
सांवरिया प्रेम की बंसी सुना
सांवरिया प्रेम की बंसी सुना
निर्मोही को रूप दिखाये
मोही को तरसाये
मुँह पर डाल के काली कमलिया
दिन को रात बनाये
सांवरिया प्रेम की बंसी सुना
सांवरिया प्रेम की बंसी सुना
आप तो प्रीत की रीत न जाने
और को प्रीत सिखाये
प्यार में मारे बान नजर का
आँख का चक्र घुमाये
मन के ध्यान से राधा रानी
लम्बी दौड़ लगाये
मन के ध्यान से राधा रानी
लम्बी दौड़ लगाये
मथुरा से
मथुरा से गोकुल तक जाये
दर्शन कर लौट आये
मथुरा से गोकुल तक जाये
दर्शन कर लौट आये
लौट आये फिर जाये
लौट आये फिर जाये
लौट आये फिर जाये
बंसी सुनाये
बंसी सुनाये
बंसी सुनाये
………………………………………………………………
Sanwariya prem ki bansi suna-Street singer 1938
0 comments:
Post a Comment