Aug 22, 2017

बना के मेरा मुक़द्दर बिगाड़ने वाले-दूर की आवाज़ १९६४

फिल्म दूर की आवाज़ से रफ़ी की आवाज़ में एक गीत सुनते हैं.
शिकायत वाला ये गीत लिखा है शकील बदायूनीं ने और इसका
संगीत तैयार किया है रवि ने.




गीत के बोल:

बना के मेरा मुक़द्दर बिगाड़ने वाले
जवाब दे ओ मेरा घर उजाड़ने वाले
क्या यूँ ही रूठ के जाने को मोहब्बत की थी
क्या यूँ ही रूठ के जाने को मोहब्बत की थी
ज़िन्दगी मेरी मिटाने को मोहब्बत की थी
क्या यूँ ही रूठ के जाने को मोहब्बत की थी

आँख में आँसू लब पे कहानी तेरी
मुझको तड़पाती है दिन-रात निशानी तेरी
क्या मुझे तूने रुलाने को मोहब्बत की थी
क्या यूँ ही रूठ के जाने को मोहब्बत की थी

ओ मुझे भूलने वाले तू कहाँ है आजा
क्या हुई मुझसे ख़ता ये तो ज़रा बतला जा
या ये कह दे के दिखाने को मोहब्बत की थी
क्या यूँ ही रूठ के जाने को मोहब्बत की थी
……………………………………………………………….
Bana ke mukaddar-Door ki awaaz 1964

Artist: Joy Mukherji

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP