ज़हर है के प्यार है-सबसे बड़ा खिलाड़ी १९९५
की फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी का गीत है कुमार सानू का गाया
हुआ.
देव कोहली का गीत है और राजेश रोशन का संगीत. फिल्म के २-३
गीत फिल्म रिलीज़ के बाद काफी सालों तक निरंतर सुनाई देते रहे.
अक्षय कुमार की खिलाड़ी सीरीज़ की फिल्मों में ये थोडा कम चली
हुई फिल्म है.
ध्यान से सुन के साफ़ सुथरी लिरिक्स पोस्ट करने का हमारा उद्देश्य
ये रहता है कि जनता गुनगुनाये तो सही शब्द गुनगुनाये. इस बात
का दूसरा पहलू ये है कि इधर से लिरिक्स देख देख के लिरिकल
वीडियो बना लिए जाते हैं और धीरे से उन वीडियोज की एम्बेडिंग
डिसेबल कर दी जाती है.
गीत के बोल:
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
मैने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
तुझको मेरे सर की कसम
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
हो मैने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
तुझको मेरे सर की कसम
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
तू न मुझे डसती चढ़ती ना मस्ती
जानेमन वरना क्या है तेरी हस्ती
ये मेरी आशिक़ी कम न होगी कभी
क़ायम है जब तक ये दम
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
हो मैने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
तुझको मेरे सर की कसम
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
प्यार का नशा है दर्द-ए-जिगर से
देख मुझे जानम अरे दिल की नज़र से
ये मेरी बेखुदी और बढ़ने लगी
बहक जायेंगे कदम
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
हो मैने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
तुझको मेरे सर की कसम
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
तू है शिकारी मैं हूँ निशाना
मुझे बर्फ़ीली अरे आग में जलाना
हो देख ले बेखबर प्यार का ये असर
घुटने लगा मेरा दम
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
हो मैने देखा नहीं तेरे जैसा कोई
तुझको मेरे सर की कसम
ज़हर है के प्यार है तेरा चुम्मा
कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा
...................................................................................
Zahar hai ki pyar hai-Sabse bada khiladi 1995
Artists: Akshya Kumar, Mamta Kulkarni, Mohnish Behl
0 comments:
Post a Comment