दीवाना ले के आया है-मेरे जीवन साथी १९७२
तराने ऐसे ही महसूस होते हैं दिल से निकले हुए.
आज किशोर कुमार का जन्मदिन है इस अवसर पर सुनते हैं एक
गीत फिल्म मेरे जीवन साथी से. ये फिल्म किशोर के गानों की एक
ट्रीट है, और जो भी शब्द आपके दिमाग में आते हों, समझ लीजिए
बोनान्ज़ा सरीखे.
गीत मजरूह का है और संगीत आर डी बर्मन का. फिल्म के नायक
हैं राजेश खन्ना और गीत उन्हीं पर फिल्माया गया है.
गीत के बोल:
दीवाना ले के आया है दिल का तराना
दीवाना ले के आया है दिल का तराना
देखो कहीं यारों ठुकरा ना देना
मेरा नज़राना
दीवाना ले के आया है दिल का तराना
आज का दिन है कितना सुहाना झूम रहा प्यार मेरा
पूरी हों दिल की सारी मुरादें खुश रहे यार मेरा
हो हो चाँद सा जीवन साथी मुबारक
जीवन में आना
दीवाना ले के आया है दिल का तराना
अपने भी हैं कुछ ख्वाब अधूरे कौन अब गिने कितने
सच तो ये है के मेरे दोस्त के सपने भी हैं मेरे अपने
हो हो उसकी खुशी अब मेरी खुशी है
ऐ दिल-ए-दीवाना
दीवाना ले के आया है दिल का तराना
देखो कहीं यारों ठुकरा ना देना
मेरा नज़राना
दीवाना ले के आया है दिल का तराना
………………………………………………………….
Deewana le ke aaya hai-Mere jeevan sathi 1972
Artists: Rajesh Khanna, Helen
0 comments:
Post a Comment