Oct 6, 2017

मेरी बात रही मेरे मन में-साहब बीबी और गुलाम १९६२

आशा भोंसले का गाया एक गीत सुनते हैं ६२ की चर्चित फिल्म
साहब बीबी और गुलाम से. शकील बदायूनीं के बोल हैं और इसे
हेमंत कुमार की धुन प्राप्त हुई.

फिल्म से आपको पूर्व में पांच गीत सुनवा चुके हैं. मीना कुमारी
और वहीदा रहमान फिल्म की नायिकाएं हैं.



गीत के बोल:

मेरी बात रही मेरे मन में
कुछ कह न सकी उलझन में
मेरे सपने अधूरे  हुए नहीं पूरे
आग लगी जीवन में
मेरी बात रही मेरे मन में
कुछ कह न सकी उलझन में


ओ रसिया  मन बसिया
रग रग में हो तुम ही समाये
मेरे नैना करे बैना
मेरा दर्द न तुम सुन पाये
जिया मोरा प्यासा रहा सावन में
मेरी बात रही मेरे मन में
कुछ कह न सकी उलझन में

कुछ कहते  कुछ सुनते
क्यों चले गये दिल को मसल के
मेरी दुनिया हुई सूनी
बुझा आस का दीपक जल के
छाया रे अन्धेरा मेरी अखियन में
मेरी बात रही मेरे मन में
कुछ कह न सकी उलझन में

तुम आओ कि न आओ
पिया याद तुम्हारी मेरे संग है
तुम्हे कैसे ये बताऊँ
मेरी प्रीत का निराला एक रंग है
लागा हो ये नेहा जैसे बचपन में
मेरी बात रही मेरे मन में
कुछ कह न सकी उलझन में
मेरे सपने अधूरे  हुए नहीं पूरे
आग लगी जीवन में
मेरी बात रही मेरे मन में
कुछ कह न सकी उलझन में
……………………………………………………..
Meri baat rahi mere man mein-Sahib biwi aur ghulam 1962

Artist: Waheeda Rehman

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP