Oct 5, 2017

न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे(गीता)-शर्त १९५४

आपको फिल्म शर्त से हेमंत कुमार का गाया एक लोकप्रिय
गीत सुनवाया था. आज सुनेंगे गीता दत्त वाला वर्ज़न. इस
गीत को लिखा है एस एच बिहारी ने. 

हेमंत कुमार वाले वर्ज़न की तुलना में ये थोडा दर्द भरा है.
श्यामा पर गीत फिल्माया गया है. हेमंत कुमार वाले वर्ज़न में
नायक बीमार दिख रहा था और इस गीत में बच्चा बीमार
है.



गीत के बोल:

न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा

नज़र ढूंढती है जिसे पा लिया है
उम्मीदों के फूलों से दामन भरा है
किसी हमको सब दिल से प्यारे रहेंगे

न ये चाँद होगा

कहूँ क्या मेरे दिल का अरमान क्या है
तुम्हें हर घडी चूमना चाहता है
कहाँ तक भला जी को मारे रहेंगे

न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा
........................................................
Na ye chand hoga(Geeta Dutt)-Shart 1954

Artists: Shyama

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP