Nov 15, 2017

दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान-आन १९५२

सन १९५२ की फिल्म आन का निर्देशन महबूब खान ने किया था.
फिल्म उस वर्ष की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म ने
देश के भीतर तो सफलता अर्जित की ही, देश से बाहर ब्रिटेन के
शहर लन्दन में भी सिल्वर जुबली मनाई थी.
       
फिल्म में निम्मी और नादिरा दो नायिकाएं हैं. नादिरा वाले रोल
के लिए शायद नर्गिस का चुनाव हुआ था पहले मगर ऐसा अनुमान
है राज कपूर की वजह से नर्गिस ने ये फिल्म नहीं की. फिल्म संसार
में क्या कब कैसे हुआ, क्यूँ हुआ ये आम जनता को मालूम नहीं
हो पाता.
   
गीत फिल्म का शीर्षक गीत कहा जा सकता है. शकील बदायूनीं ने
इसे लिखा है और नौशाद का संगीत है.



गीत के बोल:

दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले

हा हा हा आ आ आ आ आ आ
मिटता है कौन देखिये उल्फत की राह में
उल्फत की राह में
मिटता है कौन देखिये उल्फत की राह में
वो ले चले हैं आन तो हम जान ले चले
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले

हा हा हा आ आ आ आ आ आ
मंजिल पे होगा फैसला किस्मत के खेल का
किस्मत के खेल का
मंजिल पे होगा फैसला किस्मत के खेल का
कर दे जो दिल का खून वो मेहमान ले चले
मौत का सामान ले चले
दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
………………………………………………………………..
Dil mein chhupa ke pyar ka toofan-Aan 1952

Artist: Dilip Kumar, Nadira

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP