Nov 16, 2017

जुम्मा चुम्मा दे दे-हम १९९१

कलाकार क्या करना चाहता है और उससे निर्देशक क्या करवाना
चाहता है दो अलग अलग चीज़ें हो सकती हैं और नहीं भी. जब
दोनों के दिमाग के लट्टू एक जैसे जलें तो कहा जाता है बढ़िया
ट्यूनिंग.

फिल्म बनाते बनाते कई बार ऐसा भी होता है कि कलाकार कोई
आइडिया दे देता है. ये किसी दृश्य, संवाद या किसी गीत के मामले
में भी हो सकता है. कुछ चीज़ें स्वतः दिमाग में उत्पन्न हो जाती
हैं तो कुछ किसी और चीज़ से प्रेरणा ले कर.

बरसों पहले के एक अखबारी लेख में जिक्र हुआ था फिल्म हम के
गाने पर. अमिताभ बच्चन को मोरी कान्ते का तमा तमा लोगे
इतना पसंद आया कि उसने अमिताभ की एक फिल्म में गीत की
शक्ल ले ली और एक फिल्म के दृश्य में बैकग्राउंड संगीत के टुकड़े
में बजता मिला. याद कीजिये दृश्य जब अमिताभ समुद्र के रास्ते
से डैनी से मिलने पहुँचते हैं फिल्म अग्निपथ में तो पार्श्व में एक
संगीत का टुकड़ा बजता मिलता है.

आज हम आपको सुनवाते हैं फिल्म हम का बहुचर्चित गीत जो
लक्ष्मी प्यारे ने अमिताभ की ही फरमाईश पर कम्पोज किया था.
लक्ष्मी प्यारे आम तौर पर खुद की बनाई मौलिक रचनाएँ ही तैयार
किया करते थे. सत्यम शिवम सुन्दरम का एक गीत शायद उन्होंने
राज कपूर की फरमाईश पर कम्पोज किया था जो कि एक श्वेत
श्याम युग की फिल्म के एक गाने से प्रेरित था.



गीत के बोल:

जुम्मा जुम्मा जुम्मा जुम्मा जुम्मा
जुम्मा जुम्मा जुम्मा जुम्मा जुम्मा जुम्मा जुम्मा

अरे ओ जुम्मा मेरी जानेमन बाहर निकल
आज जुम्मा है आज का वादा है
देख मैं आ गया तू भी जल्दी आ
………………………………………………
Jumma chumma de de-Hum 1991

Artist: Amitabh Bachchan, Kimi Katkar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP