Nov 30, 2017

दिल से रे(शीर्षक गीत)-दिल से १९९८

सयाने कहते हैं कि राहुल देव बर्मन के बाद अगर कोई धमाका
हुआ हिंदी फिल्म संगीत के क्षेत्र में तो वो हैं ए. आर. रहमान.
अपनी अलग सी आवाजों के लिए ए आर रहमान जाने जाते
हैं. शुरू शुरू में वे पूरे दक्षिण भारतीय से सुनाई देते थे मगर
सुभाष घी की फिल्म ताल के बाद वे उत्तर भारतीय संगीत की
शैली के साथ मित्रता कर बैठे और उनकी कई धुनें आप चकित
रह जायेंगे सुन के और अंदाजा लगाना कठिन होगा कि ये सब
दक्षिण मूल के संगीतकार की देन हैं.

आज आपको फिल्म “दिल से” से शीर्षक गीत सुनवा रहे हैं जिसमें
उत्तर भारतीय मसाला कम है और ये रहमान की ट्रेडमार्क धुनों
में से एक है. उनकी विशिष्ट गायकी जनता पहचान जाती है. ये
सिलसिला “वंदे मातरम” के गायन के बाद शुरू हुआ जिसके बाद
जनता रहमान के गायन की मुरीद बन गयी.



गीत के बोल:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP