सजना काहे भूल गए दिन प्यार के-चाँद मेरे आ जा १९६०
चाँद मेरे आ जा का ये गीत.
गीत प्रेम धवन का है और संगीत चित्रगुप्त का. परदे पर इसे गा
रही हैं नायिका नंदा.
गीत के बोल:
सजना सजना काहे भूल गए दिन प्यार के
सजना सजना मैं तो हार गई रे पुकार के
सजना हो ओ ओ ओ
बैठी रही मैं सपने सजा के
बिंदिया लगा के पिया मेहँदी रचा के
बैठी रही मैं सपने सजा के
बिंदिया लगा के पिया मेहँदी रचा के
तरस ना खाया तूने गया तड़पा के
सजना सजना काहे भूल गए दिन प्यार के
सजना हो ओ ओ ओ
बात तकूं मैं सांझ सवेरे
औरों की तो रातें मेरे दिन भी अँधेरे
बात तकूं मैं सांझ सवेरे
औरों की तो रातें मेरे दिन भी अँधेरे
सारा जग सूना सूना लागे बिन तेरे
सजना सजना काहे भूल गए दिन प्यार के
सजना हो ओ ओ ओ
दुनिये ने तो दर्द ना जाना
तू भी हुआ है काहे मुझसे बेगाना
दुनिये ने तो दर्द ना जाना
तू भी हुआ है काहे मुझसे बेगाना
आ जा रे बुलाए तुझे गुज़रा ज़माना
सजना सजना काहे भूल गए दिन प्यार के
सजना हो ओ ओ ओ
..........................................................................
Sajna kaahe bhool gaye din pyar ke-Chand mere aaja 1960
Artist: Nanda
1 comments:
अतिरिक्त मासूमियत वाली अभिनेत्री इसे परदे पर गा रही है.
Post a Comment