जूही की कली मेरी लाडली-दिल एक मंदिर १९६३
अगर शुगरी सिरप बनाने के लिए विख्यात थे तो शंकर जयकिशन
ने भी शुगरी चोकलेटी गीत काफी बनाये. फिल्म दिल एक मंदिर
उनके सबसे लोकप्रिय एलबमों में से एक है. शंकर जयकिशन वैसे
तो ऐसे गीत लता मंगेशकर से ही गवाया करते थे मगर ये गीत है
सुमन कल्याणपुर की आवाज़ में.
इसे श्रेणी बनाने वाले बाल गीत कहते हैं या चिल्ड्रन सोंग कहा करते
हैं. इसके बोल कुछ ऐसे सुनाई देते हैं-जुग्जुग्तुजिये मानो एक ही
शब्द हो कोई. गीत शैलेन्द्र का लिखा हुआ है.
गीत के बोल:
जूही की कली मेरी लाडली
नाज़ों की पली मेरी लाडली
ओ आस किरन जुग-जुग तू जिये
नन्ही सी परी मेरी लाडली
ओ मेरी लाडली
जूही की कली मेरी लाडली
नाज़ों की पली मेरी लाडली
ओ आस किरन जुग-जुग तू जिये
नन्ही सी परी मेरी लाडली
ओ मेरी लाडली
धरती पे उतर आया चँदा तेरा चेहरा बना
चम्पे का सलौना गुलदस्ता तन तेरा बना
चम्पे का सलौना गुलदस्ता तन तेरा बना
ओ मेरी लाडली
कोमल तितली मेरी लाडली
हीरे की कनी मेरी लाडली
ओ आस किरन जुग-जुग तू जिये
नन्ही सी परी मेरी लाडली
ओ मेरी लाडली
शरमाये दीवाली तारों की तेरे नैनों से
कोयल ने चुराई है पंचम तेरे बैनों से
कोयल ने चुराई है पंचम तेरे बैनों से
ओ मेरी लाडली
गुड़िया सी ढली मेरी लाडली
मोहे लागे भली मेरी लाडली
ओ आस किरन जुग-जुग तू जिये
नन्ही सी परी मेरी लाडली
ओ मेरी लाडली
हर बोल तेरा सिखलाये हमें दुख से लड़ना
मुस्कान तेरी कहती है सदा धीरज धरना
मुस्कान तेरी कहती है सदा धीरज धरना
ओ मेरी लाडली
गंगा की लहर मेरी लाडली
चंचल सागर मेरी लाडली
ओ आस किरन जुग-जुग तू जिये
नन्ही सी परी मेरी लाडली
ओ मेरी लाडली
जूही की कली मेरी लाडली
नाज़ों की पली मेरी लाडली
ओ आस किरन जुग-जुग तू जिये
नन्ही सी परी मेरी लाडली
ओ मेरी लाडली
……………………………………………………………….
Juhi ki kali meri ladli-Dil ek mandir 1963
Artist: Meena Kumari
1 comments:
आभार
Post a Comment