Dec 26, 2017

जादू की झप्पी-रमैया वस्तावैया २०१३

फिल्म मुन्नाभाई एम बी बी एस ने एक बात को काफी फेमस
करवाया वो है-जादू की झप्पी. वैसे झप्पी शब्द का प्रयोग गीतों
में पुराना है. आपको गर याद हो फिल्म गिरफ्तार का गीत जो
कमाल हासन और पूनम ढिल्लों पर फिल्माया गया है-ओ यारा
मार ले झप्पी. पप्पी वाले गीत भी काफी बन चुके हैं अभी तक.

इसे मीका सिंह ने गाया है. मीका स्वयं एक पप्पी गीत के लिए
प्रसिद्ध हैं. प्रस्तुत गीत में उनका साथ दिया है मोनाली ठाकुर ने.

गीत काफी एनर्जी वाला है और इसमें ट्रोले पर भी ठुमके लगाये
गए हैं. ट्रोले वाले खाली समय में फिल्म उद्योग में पैसा कमा सकते
हैं. गीत के शुरूआती हिस्से में बैली डांस के कुछ अंश आपको देखने
को मिलेंगे. कौन कहता है बॉलीवुड ग्लोबल नहीं है. सबसे पहले ट्राईबल 
डांस दिखाने का श्रेय हम इसे दे सकते हैं भले ही वो डांस अर्बन ट्राईब का लगे.



गीत के बोल:

कच्ची करारी जवानी कुंवारी हूँ
मीठी सुपारी मैं हाय तौबा
कच्ची करारी जवानी कुंवारी हूँ
मीठी सुपारी मैं हाय तौबा
नैना कटीले चुरा के तू जी ले
जिया वारी वारी मैं हाय तौबा
है मौका आज कर सौदा
दिल तेरा दे दे तो बदले में दे दूं मैं
जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा
ऐ जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा
होंठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी मैं ना दोबारा

जादू की झप्पी ओ दे दे
जादू की झप्पी
होंठों से पप्पी दे दे
जादू की झप्पी

हो तू चली हर गली
देते झप्पी पप्पी हो
हाँ तू चली है हर गली है
देते झप्पी पप्पी
देख ले तू मुझको भी तो
हो जाऊं मैं लकी

लकी जो होना है
बाहों में खोना है
आ तू भी मांग मेरी सुन ले ज़रा
नुक्कड़ पे कोना है
दिल का वो सोना है
सोने के गहनों के बदले में दे दूं मैं

जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा
हे जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा
होंठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी मैं ना दोबारा

या ला ला ला ला ला ला ला
या ला ला ला ला ला ला ला

स्टाईल जो है मेरा है बड़ा स्पेशल
स्टाईल ये मेरा हाँ मेरा है बड़ा स्पेशल
दे के झप्पी तो फिर इसको दे दे अपना वो दिल
स्टाईल जो मारेगा खुद से ही हारेगा
ले के मेरी झप्पी मैं तो चली
ना ना ना गोरी स्टाईल मैंने छोड़ी
चाहे जो ले ले और बदले में दे दे तू

जादू की झप्पी दे जा तू अभी
मिलूँगा अब ना दोबारा

जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा
होंठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी मैं ना दोबारा

जादू की झप्पी ओ दे दे
जादू की झप्पी
होंठों से पप्पी दे दे
होंठों से पप्पी
………………………………………………………..
Jadoo ki jhappi-Ramaiya Vastavaiya 2013

Artists: Girish Kumar, Shruti Hasan, Prabhu Deva, Jacqueline Fernandez

4 comments:

विभा रानी श्रीवास्तव April 13, 2022 at 2:00 PM  

आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 16 अप्रैल 2022 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

Anupam May 22, 2022 at 12:01 AM  

धन्यवाद और शुभकामनाएं.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP