Jan 27, 2018

आ जा मेरे साथी आ जा-सारंगा १९६१

सन १९६१ की फिल्म सारंगा से एक गीत सुनते हैं. इसे गाया है
आशा भोंसले और रफ़ी ने. भरत व्यास की रचना है और इसके
संगीतकार हैं सरदार मलिक.

छोटा गीत है ये और इसके दो संस्करण मौजूद हैं फिल्म में.
आज इसे सुनिए दूसरा फिर कभी सुन लेंगे. दूसरे संस्करण में
हेमंत कुमार की आवाज़ है.





गीत के बोल:

आ जा मेरे साथी आ जा
आ जा मेरे साथी आ जा
आ जा आ जा

यही यही जादू भरी मीठी मीठी तान
जिसको सुन कर डोलते मेरे तन मन प्रान
किस मुरली ने छीन ली मेरी सुबह और शाम
रातों की निंदिया गई दिन का गया आराम
..................................................................
Aa ja mere sathi aa-Saranga 1961

Artists: Sudesh Kumar, Jayshri Gadkar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP