चाहत है क्या-प्यार किया नहीं जाता २००३
प्यार किया नहीं जाता. इसी भाव को हमने कई गीतों में सुना है.
आज एक ऐसा गीत आपको सुनवाते हैं जिसमें ये पंक्ति आई है.
फिल्म का नाम है प्यार किया नहीं जाता. प्रवीण भारद्वाज ने इसे
लिखा है और आनंद राज आनंद ने तर्ज़ बनाई है. अनुराधा पौडवाल
की आवाज़ है.
गीत के बोल:
चाहत है क्या क्या पता संगदिल को
चाहत है क्या क्या पता संगदिल को
किसी दिन दीवाने से दीवाने दिल को
हो जाता है ये प्यार
हो जाता है ये प्यार किया नहीं जाता
हो जाता है ये प्यार किया नहीं जाता
चाहत है क्या क्या पता संगदिल को
किसी दिन दीवाने से दीवाने दिल को
हो जाता है ये प्यार
हो जाता है ये प्यार किया नहीं जाता
हो जाता है ये प्यार किया नहीं जाता
किस मोड़ पे कौन कैसा मिलेगा
किसको है इसकी खबर
ना जाने कब किसकी नज़रों का जादू
कर जाये किसपे असर
हो जाता है इकरार किया नहीं जाता
हो जाता है ये प्यार किया नहीं जाता
चाहत है क्या क्या पता संगदिल को
किसी दिन दीवाने से दीवाने दिल को
भंवरे को गुलशन में इक गुल पे मरना
मंडराना उसपे उसे प्यार करना
कलियों का शबनम से मिल के निखरना
गीतों का सरगम से मिल के संवरना
परवाने का शमा के साथ जलना
मजनू का लैला से मर के भी मिलना
किस्से तो हैं बेशुमार कहा नहीं जाता
हूँ हूँ हूँ हो जाता है ये प्यार किया नहीं जाता
चाहत है क्या क्या पता संगदिल को
चाहत है क्या क्या पता संगदिल को
किसी दिन दीवाने से दीवाने दिल को
हो जाता है ये प्यार
हो जाता है ये प्यार किया नहीं जाता
हो जाता है ये प्यार किया नहीं जाता
………………………………………………………
Chahat hai kya-Pyar kiya nahin jaata 2003
0 comments:
Post a Comment