Jan 3, 2018

दुश्मन कब दोस्ती का-खतरनाक इरादे १९८७

एक ओब्स्क्योर फिल्म से अनजाना सा मधुर गीत सुनते हैं
अलीशा चिनाई की आवाज़ में. आदित्य पंचोली और नीता पूरी
फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं.

गीत का संगीत तैयार किया है कीर्ति अनुराग ने. गीतकार के बारे
में जैसे ही पता चलेगा हम आपको बतलायेंगे क्यूंकि यहाँ पर
दूसरा कोई बतलाने वाला कभी कभार ही भूले भटके से आता है.
आते कौन कौन हैं ये हम आपको समय समय पर बतलाते रहते
हैं.





गीत के बोल:

दुश्मन कब दोस्ती का चेहर पहनेगा
कब दोस्तों में कोई दुश्मन निकलेगा
किसके इरादे क्या हैं मुश्किल है कहना
चेहरे हैं भोले भाले बच के ही रहना

दुश्मन कब दोस्ती का चेहर पहनेगा
कब दोस्तों में कोई दुश्मन निकलेगा
किसके इरादे क्या हैं मुश्किल है कहना
चेहरे हैं भोले भाले बच के ही रहना
दुश्मन कब दोस्ती का चेहर पहनेगा
कब दोस्तों में कोई दुश्मन निकलेगा
……………………………………………………..
Dushman kab dosti ka-Khatarnak Irade 1987

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP