डफ़ली वाले डफ़ली बजा-सरगम १९७९
से. एक जगह हमने रिपीट वैल्यू के बारे में चर्चा की थी. पुराने गीतों
के शौकीनों के हिसाब और पैरामीटर पर ये गाना अपवाद जैसा है. इस
गाने की रिपीट वैल्यू के बारे में सभी जानते हैं. ये आज भी सुनाई देता
है. हाँ, आज के धम धम धूं धूं संगीत के ज़माने में उतना ज्यादा तो
नहीं बजता है जितना ये ९० के दशक में बजा करता था.
ऋषि कपूर और जया प्रदा पर इसे फिल्माया गया है. गीत लता और
रफ़ी ने गाया है. बोल और संगीत क्रमशः आनंद बक्षी और लक्ष्मी प्यारे
के हैं.
गीत में शब्द ढपली होना चाहिए या डफली आप ही डिसाईड कीजिये.
गीत के बोल:
डफ़ली वाले डफ़ली बजा
डफ़ली वाले डफ़ली बजा
मेरे घुँघरू बुलाते हैं आ
मैं नाचूँ तू नचा
डफ़ली वाले डफ़ली बजा
मेरे घुँघरू बुलाते हैं आ
मैं नाचूँ तू नचा
तेरे बिन मैं क्या मेरे बिन तू क्या
इक दूजे बिन हम अकेले
दोनों के मन से मन के मिलन से
लगते हैं सरगम के मेले
हाय हाय हाय
तेरे बिन मैं क्या मेरे बिन तू क्या
इक दूजे बिन हम अकेले
दोनों के मन से मन के मिलन से
लगते हैं सरगम के मेले
तू तोड़े के जोड़े तू रखे के छोड़े
ये दिल किया तेरे हवाले
डफ़ली वाले डफ़ली बजा
मेरे घुँघरू बुलाते हैं आ
मैं नाचूँ तू नचा
तेरी छम छम से मेरी डम डम से
क्या रंग छाने लगा है
आँखों के रस्ते तू हँसते-हँसते
दिल में समाने लगा है
तेरी छम चम से मेरी धम धम से
क्या रंग छाने लगा है
आँखों के रस्ते तू हँसते-हँसते
दिल में समाने लगा है
उन्हें भी दिखाओ
उन्हें भी दिखाओ उन्हें भी बुलाओ
कहाँ हैं ये दुनिया वाले
डफ़ली वाले डफ़ली बजा
मेरे घुँघरू बुलाते हैं आ
मैं नाचूँ तू नचा
डफ़ली वाले डफ़ली वाले
...................................................................
Dafli wale-Sargam 1979
Artists: Jaya Prada, Rishi Kapoor
0 comments:
Post a Comment