Showing posts with label Alisha Chinai. Show all posts
Showing posts with label Alisha Chinai. Show all posts

Nov 10, 2018

उफ़ क्या रात आई है-राजा हिन्दुस्तानी १९९६

राजा हिन्दुस्तानी भी एक ऐसी फिल्म है जिसमें गानों
की बरसात है. फिल्म के अधिकाँश गीत लोकप्रिय हुए
हैं. प्रस्तुत गीत थोडा कम सुना गया गीत है.

गीत में तीन गायक कलाकारों की सेवाएं ली गयी हैं.
अलीशा चिनाई, सपना मुखर्जी और कुमार सानू. इसे
भी समीर ने लिखा है और संगीतकार का नाम आप
जानते ही हैं.

ठुमकउ ठुमकउ गीत है जिसे आप आइटम सोंग कहें
या नहीं इस पर संशय है. इसमें नायक की आवाज़ भी
है और घरेलू जनता भी दिख रही है. फिल्म की अधिकाँश
स्टारकास्ट इस गाने में मौजूद है. तेरे इश्क में नाचेंगे
सुन सुन के आप भी नाचने लगेंगे गीत खत्म होते तक.





गीत के बोल:

तेरे इश्क में नाचेंगे
उफ़ क्या रात आई है मोहब्बत रंग लाई है
डम डम डूबा डूबा डूबा डूबा डम डम डूबा डूबा
डम डम डूबा डूबा डूबा डूबा डम डम डूबा डूबा
उफ़ क्या रात आई है मोहब्बत रंग लाई है
हम जश्न मनायेंगे सागर छलकायेंगे
ना होश में आयेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे झूमेंगे गायेंगे
हम ढोल बजायेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे

हो उफ़ क्या रात आई है मोहब्बत रंग लाई है
हम जश्न मनायेंगे सागर छलकायेंगे
ना होश में आयेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तूने तड़पाया है तुझको तड़पायेंगे
तुझको तड़पायेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
उफ़ क्या रात आई है मोहब्बत रंग लाई है
डम डम डूबा डूबा डूबा डूबा डम डम डूबा डूबा
हो डम डम डूबा डूबा डूबा डूबा डम डम डूबा डूबा

गालों की लाली है तेरे लिये होंठों की प्याली है तेरे लिये
हो गालों की लाली है तेरे लिये होंठों की प्याली है तेरे लिये
हो दिल चाहिये दिलरुबा चाहिये इतना बता तुझको क्या चाहिये
ये हुस्न की जागीरें हम तुझपे लुटायेंगे
तुझे दिल में बसायेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे

उफ़ क्या रात आई है मोहब्बत रंग लाई है

हो तेरी तिजोरी का सोना नहीं दिल है हमारा खिलौना नहीं
तेरी तिजोरी का सोना नहीं दिल है हमारा खिलौना नहीं
कैसे खरीदोगे तुम प्यार में बिकते नहीं दिल ये बाज़ार में
वो चीज़ नहीं हैं हम जो यूँ बिक जायेंगे
हम तो टकरायेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे

उफ़ क्या रात आई है मोहब्बत रंग लाई है
डम डम डूबा डूबा डूबा डूबा डम डम डूबा डूबा
डम डम डूबा डूबा डूबा डूबा डम डम डूबा डूबा


ऐ कहाँ से आया है तू
हमको तो लगता है पराया है तू

अपनों की महफ़िल में बेगाने हम सबकी असलियत को पहचानें हम
हो अपनों की महफ़िल में बेगाने हम सबकी असलियत को पहचानें हम
पत्थर की मूरत से टकरा गये अच्छा हुआ होश में आ गये
औकात किसी की क्या हम सबको बतायेंगे
अब ना शरमायेंगे हाँ हाँ हाँ
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे

उफ़ क्या रात आई है मोहब्बत रंग लाई है
हम जश्न मनायेंगे सागर छलकायेंगे
ना होश में आयेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तूने तड़पाया है तुझको तड़पायेंगे
तुझको तड़पायेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
तेरे इश्क में नाचेंगे तेरे इश्क में नाचेंगे
…………………………………………………….
Tere ishq mein nachenge-Raja Hindustani 1996

Artists: Aamir Khan, Karishma Kapoor

Read more...

Aug 20, 2018

दिल ये कहता है कानों में-फूल और कांटे १९९१

गायिका अलीशा चिनाई किसी ज़माने में एक टूथपेस्ट
के विज्ञापन में अपनी सुन्दर बत्तीसी दिखलाती थीं.
उस समय से जनता उन्हें पसंद करती है. ऐसी कुछ
ही सेलिब्रिटीज़ हैं फिल्म जगत के बाहर की जिन्हें
जनता एडमायर करती है. एक स्थायी मासूमियत
का भाव उनके चेहरे पर है जो उन्हें टॉप की हीरोईन
बना सकता था.

प्रस्तुत गीत में उनकी आवाज़ है मगर यकीन नहीं
होता. अन्नू मलिक एकेडेमी ऑफ वॉईस डिस्स्टोर्शन
में जाने के बाद उन्होंने पूर्णिमा स्टाइल के कई गीत
गाये और श्रोताओं को निराश ज़्यादा किया. एक बार
सोनू निगम ने स्टेज पर मिमिक्री करते समय ये
बतला था कि जो गायक अन्नू मलिक के लिए गाने
लगता है वो ऐसी ही आवाजें निकालने लगता है.

इस गीत के ज़रिये गीतकार समीर की भी गाने में
आई लव यू शब्द ठूंसने की इच्छा पूरी हो गई. समीर
ने सभी पुराने, नए गीतकारों को अच्छे से सुना और
पढ़ा है इसलिए वे सभी प्रकार के गीत सभी मसालों
के साथ इतनी सफाई से लिख लेते हैं. उमंगें मचली,
फिसली, लुढ़की, टपकी, उड़ी, भिडी, अडी़ और टंगी
जैसा सब कर लेते हैं वो. आनंद बक्षी को इस मामले
में उन्होंने पीछे छोड़ दिया है.

गीत में अलीशा की आवाज़ के साथ उदित नारायण
की आवाज़ है. संगीत नदीम श्रवण का है जो इस गीत
में आशिकी स्टेम्प को बरकरार रखे हुए हैं.



गीत के बोल:

दिल ये कहता है कानों में तेरे
थोड़ा करीब आ के बाहों में तेरे
धीरे से मैं एक बात कहूं
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
दिल ये कहता है कानों में तेरे
थोड़ा करीब आ के बाहों में तेरे
धीरे से मैं एक बात कहूं
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

मैं चूम लूं ये लब तेरे तू पास आने दे
मैं चूम लूं ये लब तेरे तू पास आने दे
धड़क रहा है दिल मेरा तू दूर जाने दे
मुझको ऐसे तड़पाओ ना
मुझको ऐसे बहकाओ ना

दिल ये कहता है कानों में तेरे
थोड़ा करीब आ के बाहों में तेरे
धीरे से मैं एक बात कहूं
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

खुशबू उड़ी हवा चली समा बदल गया
खुशबू उड़ी हवा चली समा बदल गया
तुझसे मेरी नज़र मिली तो दिल मचल गया
घड़कन मेरी क्या गाती है
ये राज़-ए-वफ़ा बतलाती है

दिल ये कहता है कानों में तेरे
थोड़ा करीब आ के बाहों में तेरे
धीरे से मैं एक बात कहूं
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
दिल ये कहता है कानों में तेरे
थोड़ा करीब आ के बाहों में तेरे
धीरे से मैं एक बात कहूं
क्या
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
……………………………………………
Dil ye kehta hai-Phool aur kaante 1991

Artists: Ajay Devgan, Madhu

Read more...

Jan 3, 2018

दुश्मन कब दोस्ती का-खतरनाक इरादे १९८७

एक ओब्स्क्योर फिल्म से अनजाना सा मधुर गीत सुनते हैं
अलीशा चिनाई की आवाज़ में. आदित्य पंचोली और नीता पूरी
फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं.

गीत का संगीत तैयार किया है कीर्ति अनुराग ने. गीतकार के बारे
में जैसे ही पता चलेगा हम आपको बतलायेंगे क्यूंकि यहाँ पर
दूसरा कोई बतलाने वाला कभी कभार ही भूले भटके से आता है.
आते कौन कौन हैं ये हम आपको समय समय पर बतलाते रहते
हैं.





गीत के बोल:

दुश्मन कब दोस्ती का चेहर पहनेगा
कब दोस्तों में कोई दुश्मन निकलेगा
किसके इरादे क्या हैं मुश्किल है कहना
चेहरे हैं भोले भाले बच के ही रहना

दुश्मन कब दोस्ती का चेहर पहनेगा
कब दोस्तों में कोई दुश्मन निकलेगा
किसके इरादे क्या हैं मुश्किल है कहना
चेहरे हैं भोले भाले बच के ही रहना
दुश्मन कब दोस्ती का चेहर पहनेगा
कब दोस्तों में कोई दुश्मन निकलेगा
……………………………………………………..
Dushman kab dosti ka-Khatarnak Irade 1987

Read more...

Oct 5, 2017

एक दो तीन चार पांच-वक्त की आवाज़ १९८८

वक्त की आवाज़ और वक्त की मार का पता नहीं चलता. वो सौ सुनार
की और एक लुहार की वाले अंदाज़ में आती है, जैसे ऊपर वाले की
लाठी. इसका अनुभव अधिकाँश करते हैं मगर अपने अहम के चलते
वे ऐसे अनुभव किसी से साझा नहीं करते.

सुनते हैं वक्त की आवाज़ से एक गीत. इन्दीवर का गीत है जिसे गाया
है सुदेश भोंसले ने अलीशा चिनाई के संग. मिथुन और श्रीदेवी पर ये
गीत फिल्माया गया है.

ये पोस्ट उन सभी छद्म पाठकों और पोस्ट चोरों को समर्पित है जो
हिंदी ब्लोगों पर चोरी कर कर के अपने अंग्रेजी के ब्लॉग और किताबें
रोशन कर रहे हैं. हिंदी ब्लॉग मतलब गरीब का घर. गरीबों के घर
पर डाका डालोगे तो गरीब की हाय भी लगेगी. हिंदी फिल्म देखने
वाले गरीब की हाय से तो वाकिफ होंगे ही.





गीत के बोल:

एक दो तीन चार पांच छ: सात आठ
एक दो तीन चार
प्यार चाहिए कितनी बार
पांच छ: सात आठ नौ दस
बस बस अरे बस
एक दो तीन चार
प्यार चाहिए कितनी बार
पांच छ: सात आठ नौ दस
बस बस अरे बस
कबूतर बा कबूतर बाज़ बा बाज़
करते हैं हम जुबां सात परवाज़
कबूतर बा कबूतर बाज़ बा बाज़
करते हैं हम जुबां सात परवाज़
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी

एक दो तीन चार प्यार चाहिए
पांच छ: सात आठ नौ दस
बस बस अरे बस
बस बस बस बस बस बस बस बस

चाहे छिपा लो तिजोरी तालों में
चाहे डुबा दो इसे प्यालों में
एक दो तीन चार पांच छ: सात आठ
चाहे छिपा लो तिजोरी तालों में
चाहे डुबा दो इसे प्यालों में
पीछा करेगी ये दिल की आवाज़

कबूतर बा कबूतर बाज़ बा बाज़
करते हैं हम जुबां सात परवाज़
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी

एक दो तीन चार
प्यार चाहिए कितनी बार
पांच छ: सात आठ नौ दस
बस बस अरे बस
बस बस मिनी बस बस बस लो फ्लोर बस

हो छक्के तेरे हम छुड़ा के रहेंगे
हो हम होश तेरे उड़ा के रहेंगे
एक दो तीन चार पांच छ: सात आठ
एक दो तीन चार पांच छ: सात आठ
हो छक्के तेरे हम छुड़ा के रहेंगे
हो हम होश तेरे उड़ा के रहेंगे
कम तो नहीं हम एक बन्दा नवाज़

कबूतर बा कबूतर बाज़ बा बाज़
करते हैं हम जुबां सात परवाज़
कबूतर बा कबूतर बाज़ बा बाज़
करते हैं हम जुबां सात परवाज़
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी
तुर्की बा तुर्की हिन्दी बा हिन्दी

एक दो तीन चार
प्यार चाहिए कितनी बार
पांच छ: सात आठ नौ दस
बस बस अरे बस
बस बस बस बस बस बस बस बस
……………………………………………………………
Ek do teen chaar-Waqt ki awaaz 1988

Artists: Mithun, Sridevi

Read more...

Aug 16, 2017

प्यार आया प्यार आया–प्लान २००४

२००० के बाद का जो दौर है उसमें गाने मुखड़े के बजाये की-वर्ड्स
से पहचाने जाते हैं. जैसे इसी गीत को ले लीजिए, मुखडा कुछ और
है मगर ‘प्यार आया प्यार आया’ शब्दों से ये पहचाना जाता है.

देव कोहली की रचना, आनंद राज आनंद का संगीत है और गायक
है अलीशा चिनाय और संगीतकार स्वयं.

संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा पर इसे फिल्माया गया है.




गीत के बोल:

आँख मेरी है हुस्न तेरा है
तुझको देखूँ मैं हक़ ये मेरा है

आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया

आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया

प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया

मैं हूँ दीवाना प्यार का मारा
जान भी दे दूँ कर दो इशारा
दिल से है दिल का सौदा हमारा
जान क्यों मांगें तुमसे हम यारा
ज़िंदगी ये आशिक़ी है
आशिक़ी की तो ये क़रार आया

प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया

हम हैं मनमौजी मौज करते हैं
इश्क़ के वादे रोज़ करते हैं
ओय ओय ओय
रोज़ होते हैं तेरे ही चर्चे
रोज़ जीते हैं रोज़ मरते हैं
हर तरफ़ तू रूबरू है
सामने तू ही बार-बार आया

प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया

आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया

प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
...................................................................................
Pyar aaya pyar aaya-Plan 2004

Artists: Sanjay Dutt, Priyanka Chopra

Read more...

Jun 4, 2017

तू शमा मैं परवाना-खिलाडी १९९२

हिंदी सिनेमा पर गौर से गौर फरमाएं तो आप पाएंगे हर दशक
में कॉलेज के दृश्य फिल्मों में दिखलाई दिए. इनमें दशक दर
दशक बदलाव आते चले, कभी फैशन के तो कभी संवाद अदायगी
के.

९० के दशक की फिल्मों में २ गीत ऐसे हैं जो कॉलेज की थीम
पर बने और काफी लोकप्रिय हुए, एक तो यही गीत जो आप
सुनेंगे और दूसरा जय देवगन की फिल्म फूल और कांटे का.

कॉलेज की थीम पर बनी फिल्मों में एक ना एक स्टेज वाला गीत
ज़रूर होता है. फिल्म खिलाडी में भी एक ऐसा ही गीत है जिसे
अभिजीत और अलीशा चिनॉय ने गाया है. समीर के बोल हैं और
जतिन ललित का संगीत.





गीत के बोल:
    
मैं हसीं ये महफ़िल है जवां
कोई है यहाँ मुझसा कहाँ
मस्ती भरी जवानी है
हर अदा मस्तानी है
देखो मुझे हे
मैं हूँ हसीना हसीना हसीना हसीना

ओ शमा मैं परवाना तेरा
हे सुन ज़रा तू अफसाना मेरा
सबको मेरा सलाम है
हर ज़बान पे मेरा नाम है
देखो मुझे हे
मैं हूँ दीवाना दीवाना दीवाना दीवाना
मैं हसीं ये महफ़िल है जवां

क्या है तू और मैं हूँ क्या
अभी होगा फैसला ये
किस्में कितना जोर है
चल जायेगा पता ये
जब तलक है दम में दम
तेरे हमको क्या कोई गम
हमको इतनी है खबर
कभी हारेंगे नहीं हम
तुझपे मैं छा जाऊँगा
रंग अपना जमाऊंगा
तुझपे मैं छा जाऊँगा
रंग अपना जमाऊंगा
देखो मुझे हे
मैं हूँ दीवाना दीवाना दीवाना दीवाना

मैं हसीं ये महफ़िल है जवां
कोई है यहाँ मुझसा कहाँ
.....................................................................
Too shama main parwana-Khiladi 1992

Artiists: Akshay Kumar, Unknown face

Read more...

Apr 18, 2017

महबूब मेरे मुझे दिल में बसा ले-प्लान २००३

संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म प्लान से एक गीत
सुनते हैं. फिल्म सन २००३ में आई थी. फिल्म्की कहानी में ४
बेरोजगार युवक काम की तलाश में मुंबई आते हैं और कुछ ना
मिलने की सूरत में इ एक गैंगस्टर के किडनेप का प्लान बनाते
हैं. उसके बाद होता है तरह तरह की घटनाओं का सिलसिला.

गीत देव कोहली का लिखा हुआ है जिसे अलीशा चिनॉय ने गाया
है. आनंद राज आनंद ने गीत की धुन तैयार की है.



गीत के बोल:

महबूब मेरे मुझे दिल में बसा ले
सपना हूँ तेरा मुझे अपना बना ले
कुछ आशिक़ी है तेरी कुछ दिलबरी है मेरी
दोनों को मिला ले दिल लगा ले
महबूब मेरे मुझे दिल में बसा ले
सपना हूँ तेरा मुझे अपना बना ले
कुछ आशिक़ी है तेरी कुछ दिलबरी है मेरी
दोनों को मिला ले दिल लगा ले
होय होय होय

जब जी चाहे तू लगा ले चाहत के मेले
क्या सोच रहा है उठ कर बाँहों में ले ले
इक़रार करती हूँ मैं तुझे प्यार करती हूँ मैं
प्यार का ज़रा सा नशा ले
होय होय होय

हर वक़्त ख़यालों में डूबे से रहते हो
ख़ामोश लबों से ना जाने क्या कहते हो
हर वक़्त ख़यालों में डूबे से रहते हो
ख़ामोश लबों से ना जाने क्या कहते हो
मेरी जान चुप ना रहो मौक़ा है कुछ तो कहो
जीने का ज़रा सा मज़ा ले
होय होय होय

महबूब मेरे मुझे दिल में बसा ले
सपना हूँ तेरा मुझे अपना बना ले
कुछ आशिक़ी है तेरी कुछ दिलबरी है मेरी
दोनों को मिला ले दिल लगा ले
होय होय होय
…………………………………………………..
Mehboob mee mujhe dil mein-Plan 2003

Artist: Vikram Saluja, Payal Rohatgi

Read more...

Mar 11, 2017

कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी-विजयपथ १९९४

क्रिकेट के प्रति फिल्म उद्योग भी दीवाना है. कई अभिनेत्रियां
क्रिकेट के सितारों से आकर्षित होती आई हैं. साल में एक बार
क्रिकेट मैच भी होता है सितारों के बीच.

प्रस्तुत गीत किसी लोक गीत के पैरेलल जैसा है. अब वो किस
प्रकार का लोक गीत है वो आप समझ सकते हैं. इस गीत में
गीतकार ने ऐसी बॉलिंग करी है कि सुनने वाला बोल्ड हो जाए
और स्विंग-सीम बॉलिंग करने वाले बॉलर शरमा जायें.

किसीजगह एक लेख में मैंने पढ़ा-गीत संगीत राष्ट्रीय विचारधारा
मेंबदलाव ला सकते हैं. ज़रूर ला सकते हैं. इस गीत को किसी
क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बजाया जा सकता है
जिससे खिलाड़ी लाभान्वित हों. आशा है कबड्डी पर भी किसी
दिन इसी प्रकार की होनहार रचना सामने आएगी.

इन्दीवर की अनूठी रचना को स्वर दिया है अलीशा चिनॉय ने
और इसकी धुन बनाई है अन्नू मलिक ने.




गीत के बोल:


कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी एक ओवर भी मैं झेल पाई नहीं
कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी एक ओवर भी मैं झेल पाई नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं

पहला गेंद पड़ा उसका महंगा टूटी चोली सरका लहंगा
बॉल दमदार थी तेज रफ़्तार थी बल्ला संभाले हुए मैं तैयार थी
बल्ला संभाले हुए मैं तैयार थी
क्या करती मोहे वो झटका लगा
क्या करती मोहे वो झटका लगा रन कोई भी मैं जोड़ पायी नहीं
क्या करती मोहे वो झटका लगा रन कोई भी मैं जोड़ पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं

दूजा बॉल जब उसने मारा डोला डोला गोरा तन सारा
बॉल चोली पे पड़ी मैं पिया से लड़ी
बाउंसर गेंद पिया डालो न घड़ी घड़ी
बाउंसर गेंद पिया डालो न घड़ी घड़ी
धीरे धीरे से बॉलिंग करो सजना
धीरे धीरे से बॉलिंग करो सजना मैं सजनी हूँ कोई लुगाई नहीं
धीरे धीरे से बॉलिंग करो सजना मैं सजनी हूँ कोई लुगाई नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं

तीजे बॉल ने हालत बिगाड़ी जुल्मी था वो पुराना खिलाडी
बॉल को घिसने लगा मुझको तकने लगा
दिल मेरा डरने लगा वो मुआ हँसने लगा
दिल मेरा डरने लगा वो मुआ हँसने लगा
फिर कस के जो मारी गेंद उसने
फिर कस के जो मारी गेंद उसने आई हिचकी पर मैं चिल्लाई नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
आह अईया अईया अईया अईया अईया अईया

चौथा गेंद गज़ब का डाला पीछे हट के खुद को सम्भाला
चूड़ी टूट गयी बिंदिया छूट गयी
मेरी तो गिल्ली उड़ी हाय मैं ठंडी पड़ी
मेरी तो गिल्ली उड़ी हाय मैं ठंडी पड़ी
बेदर्दी ने आउट मुझे ऐसा किया
बेदर्दी ने आउट मुझे ऐसा किया देर तक होश में आई नहीं

कल सैयां ने ऐसी बॉलिंग करी एक ओवर भी मैं झेल पाई नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथे ही गेंद में आउट हुई पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
...............................................................................
Kal saiyan ne aisi bowling kari-Vijaypath 1994

Artist: Tabu

Read more...

Mar 10, 2017

तिनका तिनका ज़रा ज़रा-करम २००५

कर्म, भाग्य, किस्मत इत्यादि पर हर दशक में एक ना एक फिल्म
बन ही जाती है. सन २००४ में बनी थी किस किस की किस्मत जो
अपने ‘किस’ के लिए मशहूर हुई.

फिल्म के सितारों का भी भाग्य और कर्म में अटूट विश्वास होता
है, बस ये थोडा ‘अलग हट के’ होता है. आज सुनते हैं फिल्म करम
से एक गीत. जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ये फिल्म
सन २००५ में आई थी. फिल्म का यह लोकप्रिय गीत गाया है
मेड इन इण्डिया गर्ल अलीशा चिनॉय ने.

गीत काफी बेहतर तरीके से गवाया गया है और अलीशा की मादक
आवाज़ ने उसे और झकास बना दिया है-ऐसा मैंने सुना एक युवा
के मुखारविंद से इस गीत की प्रशंसा में. धुन ज़रूर आकर्षक है
मगर ये किसी विलायती लहजे में कही गयी कहानी सा लगता
है.

गीत इरशाद कामिल ने लिखा है और विशाल शेखर संगीतकार हैं.




गीत के बोल:

हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा

तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा

तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा


दिल पे एक नया सा नशा छा गया
खो रहा था जो ख्वाब लौट आ गया
दिल पे एक नया सा नशा छा गया
खो रहा था जो ख्वाब लौट आ गया
ये जो एहसास है जो करार है
क्या इसी का नाम प्यार है
ये जो एहसास है जो करार है
क्या इसी का नाम प्यार है
पूछे दिल थम के ज़रा

तिनका तिनका ज़रा ज़रा,
है रौशनी से जैसे भरा
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा

तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा
तिनका तिनका तिनका तिनका
.............................................................
Tinka tinka zara zara-Karam 2005

Artists: Priyanka Chopra, John Abraham

Read more...

Jan 15, 2017

काटे नहीं कटते-मिस्टर इंडिया १९८७

सन १९८७ की फिल्म मिस्टर इंडिया से एक पॉपुलर युगल गीत
सुनते हैं किशोर कुमार और अलीशा चिनॉय का गाया एक गीत
इसे लिखा है जावेद अख्तर ने और इस गीत की धुन बनाई है
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने.

काटे, कटते शब्दों वाले मुखड़े कम सुनाई देते हैं. एक मधुर गीत
है परछाईं फिल्म में लता का गाया हुआ-कटते हैं दुःख में ये दिन.

मिस्टर इण्डिया फिल्म अपने विशेष प्रभावों की वजह से काफी
चर्चा में रही. श्रीदेवी और बच्चों ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है इस
फिल्म में. मिस्टर इण्डिया की भूमिका में अनिल कपूर हैं. इस
गीत में अदृश्य हुआ नायक नायिका से रोमांस कर रहा है. फ़िल्मी
बरसात भी मौजूद है गीत में.



गीत के बोल:

आई लव यू
काटे नहीं कटते ये दिन ये रात
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
काटे नहीं कटते ये दिन ये रात
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहता हूँ
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

कोई नहीं है बस तुम हो साथ
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
कोई नहीं है बस तुम हो साथ
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहती हूँ
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू

कैसी हवा है धुली धुली
आज फ़िज़ा है खुली खुली
कैसी हवा है धुली धुली
आज फ़िज़ा है खुली खुली
सारा नज़ारा नया नया
दिल ने पुकारा पिया पिया
सारा नज़ारा नया नया
दिल ने पुकारा पिया पिया
पिया पिया पिया पिया पिया पिया
तुमने जो ली अंगड़ाई है
फिर बात वही याद आई है
तुमने जो ली अंगड़ाई है
फिर बात वही याद आई है
लो आज मैं कहता हूँ
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

महका महका तेरा बदन
बहका बहका मेरा ये मन
महका महका तेरा बदन
बहका बहका मेरा ये मन
छलका छलका रूप तेरा
हल्का हल्का नशा मेरा
छलका छलका रूप तेरा
हल्का हल्का नशा मेरा
नशा मेरा नशा मेरा नशा मेरा
जब आ ही गई मैं पास तेरे
कह दूं जो दिल में है मेरे
जब आ ही गई मैं पास तेरे
कह दूं जो दिल में है मेरे
लो आज मैं कहती हूँ
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

काटे नहीं कटते ये दिन ये रात
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
कोई नहीं है बस तुम हो साथ
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहता हूँ
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
.......................................................................
Kaate nahin katte ye din-Mr. India 1987

Artists: Anil Kapoor, Sridevi

Read more...

Nov 15, 2016

दिल को हज़ार बार रोका-मर्डर २००४

गीत फिल्माया गया है मल्लिका पर तो इसके संगीतकार हैं मलिक.
इमरान हाशमी साथ में हैं. अलीशा चिनॉय गायिका हैं और गीतकार
हैं राहत इन्दौरी. नायक हैं अश्मित पटेल.

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत दोनों ऐसे कलाकार हैं जिनके
कैरियर के शुरूआती दिनों में उनसे एक्टिंग की उम्मीदें ज्यादा नहीं
की जाती थीं. इमरान हाशमी का अभिनय तो समय के साथ सुधर
गया और वे अभी भी फिल्मों में दिखलाई देते हैं. मल्लिका शेरावत
की नई फ़िल्में रेयर हो चली हैं. 

प्रसिद्ध होने की अलग अलग वजहें होती हैं. जब देसी को विदेशी की
कोम्पीटीशन मिलना शुरू हो जाए तो संभावनाओं पर असर पढता है.

‘जाता कहा है दीवाने’ इफेक्ट को स्लो मोशन में पैदा करने की कोशिश
की गयी है. आज के क्लब सोंग में पहले जैसा चार्म नहीं बचा है. ना
वैसे चपल फ़िल्मी कलाकार हैं और ना ही वैसे गाने वाले.






गीत के बोल:

हाँ आ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हाँ आ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हाँ आ हाँ हाँ आ हाँ
आ आ आ आ आ आ आ

दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का झोंका झोंका झोंका
दिल को बचाना धोखा न खाना
धोखा है प्यार यार प्यार है धोखा
दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का झोंका झोंका झोंका
दिल को बचाना धोखा न खाना
धोखा है प्यार यार प्यार है धोखा

दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
हाँ आ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हाँ आ हाँ हाँ आ हाँ
आ आ आ आ आ आ आ

ढूँढे जा कोई बहाना
ढूँढे क्या कोई निशाना
हाँ ढूँढे जा कोई बहाना
ढूँढे क्या कोई निशाना
दिल का बाज़ार है यहाँ तो
दिल को दिलों से बचाना

दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का झोंका झोंका झोंका
दिल को बचाना, धोखा न खाना
धोखा है प्यार यार प्यार है धोखा
दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका

बचना इस आशिक़ से बचना
काँटों की दोस्ती से बचना
हाँ हाँ बचना इस आशिक़ से बचना
काँटों की दोस्ती से बचना
आँखों में भर दे अंधेरा
तुम ऐसी रोशनी से बचना

दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का झोंका झोंका झोंका
दिल को बचाना, धोखा न खाना
धोखा है प्यार यार प्यार है धोखा
दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार टोका टोका टोका

हाँ आ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हाँ आ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हाँ आ हाँ हाँ आ हाँ
आ आ आ आ आ आ आ
दिल को हज़ार बार रोका रोका रोका
…………………………………………………………..
Dil ko hazaar baar roka-Murder 2004

Artists: Ashmit Patel, Mallika Sherawat

Read more...

Jul 16, 2016

प्यार मैने तुझसे किया-कमांडो १९८८

प्रतिध्वनि और रेकोर्ड की सुई अटकने की आवाज़ में फर्क
होता है. हिंदी फ़िल्मी गीत में इनमें से कुछ भी हो सकता
है. हो सकता है दोनों का संगम मिल जाए सुनने को.

आज का जो गीत है उसमें बोलों को रिपीट कर के एक
अलग प्रभाव पैदा किया गया है. गाने में ‘हे हे’ इतनी है कि
कुमार सानू भी हैरान हो जाएँ. इस गीत की ‘हे हे’ मगर
मधुर है.

आइये सुनें फिल्म कमांडो से एक गीत जिसे अलीशा चिनॉय
संग विजय बेनेडिक्ट ने गाया है. अनजान के लिखे बोलों
की धुन बप्पी लहरी ने बनाई है. बप्पी लहरी की धुनों में एक
कंटीन्यूटी होती थी जो आजकल के धूम-चक संगीत से
आपको गायब मिलेगी.

प्रस्तुत गीत की रिदम बढ़िया है और आपको ये अंत तक
बांधे रखेगा.




गीत के बोल:

ए ए ए ए
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया

हे हे हे हे
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
दिया दिया दिया दिल दिया
दिल ये मैने तुझको दिया
हे हे हे हे
हे हे हे हे ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दीवाना तेरा हूँ मैं
दिल तेरा मेरा दीवाना
मिल जाएं दीवाने दिल
आ मेरी बाहों में आ आ आ आ
दीवानापन प्यार का
ऐसा दीवाना बना दे
आ मिल के तुझे गले
मुझमें ही तू डूब जा आ आ आ आ
हे हे हे हे

मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया

हे हे हे हे
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
दिया दिया दिया दिल दिया
दिल ये मैने तुझको दिया
ए ए हे हे

प्यासे ये लब चूम ले
बन के मिलन का तराना
दिल में उतर आए जो
ऐसा कोई गीत गा आ आ आ आ
भूलेगा ना दिल कभी
ये प्यार का पल सुहाना
मैने तुझे पा लिया
अब और पाना है क्या क्या क्या क्या
हे हे हे हे

यूं ही मिला के कदम
तय हो सफ़र ज़िंदगी का
जब तक ये साँसें चलें
हम तुम जुदा होंगे ना ना ना ना
अपने कदम के निशां
राहों में हम छोड़ जाएं
दोहराए सारा जहां
ये प्यार की दोस्ती हाँ हाँ हाँ हाँ


ए ए ए ए
मैने मैने मैने मैने मैंने
तुझे तुझे तुझे तुझे तुझे
किया किया किया किया
प्यार किया
प्यार मैने तुझसे किया

हे ए
दिल ये मैने तुझको दिया
प्यार मैने तुझसे किया
हे ए
हे हे हे हे
...........................................................................
Pyar maine tujhse kiya-Commando 1988

Artists: Mithun Chakravorty, Mandakini

Read more...

Mar 27, 2016

तेरा होने लगा हूँ-अजब प्रेम की गज़ब कहानी २००९

सन २००९ की सबसे सफल फिल्मों में से एक फिल्म है
अजब प्रेम की गज़ब कहानी. कैटरीना कैफ और रणवीर
कपूर अभिनीत इस फिल्म में काफी सारे गाने हैं. २-३
गीत फिल्म के उल्लेखनीय कहे जा सकते हैं और प्रस्तुत
गीत भी उन्हीं में से एक है. आतिफ असलम, अलीशा चिनॉय
और जॉय बरुआ का गाया ये गीत आशीष पंडित ने लिखा
और धुन बनाई प्रीतम चक्रवर्ती ने.

जोई बरुआ एक असमिया गायक हैं और इस गीत का अंग्रेजी
हिस्सा उन्होंने गाया है. अलीशा चिनॉय और आतिफ असलम
के नामों से आप परिचित हैं ही.



गीत के बोल:

Shining in the shade in sun like
pearl upon the ocean
Come and feel me, girl feel me

Shining in the shade in sun like
pearl upon the ocean
Come and heal me, girl heal me

Thinking about the love
We making and the life we sharing
Come and feel me, girl feel me

Shining in the shade in sun like
A pearl upon the ocean
Come and feel me, com'on heal me

ओ आजा तू भी मेरा, मेरा
तेरा जो इकरार हुआ
तो क्यूँ ना मैं भी कह दूं, कह दूं
हुआ मुझे भी प्यार हुआ

तेरा होने लगा हूँ, खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
तेरा होने लगा हूँ, खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ

Shining in the shade in sun like
pearl upon the ocean
Come and feel me, girl feel me

Shining in the shade in sun like
pearl upon the ocean
Come and heal me, girl heal me

ऐसे तो मन मेरा पहली भी रातों में
अक्सर ही चाहत के हाँ सपने संजोता था
पहले भी धड़कन ये धुन कोई गाती थी
पर अब जो होता है वो पहले ना होता था

हुआ है तुझे जो भी, जो भी
मुझे भी इस बार हुआ
तो क्यूँ ना मैं भी कह दूं, कह दूं
हुआ मुझे भी प्यार हुआ

तेरा होने लगा हूँ, खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
तेरा होने लगा हूँ, खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ

ओहा मासाया मा महिये...
ओ माहिया ..

आँखों से छू लूं के बाहें तरसती हैं
दिल ने पुकारा है हाँ अब तो चले आओ
आओ कि शबनम की बूँदें बरसती हैं
मौसम इशारा है हाँ अब तो चले आओ

बाहों में डालें बाहें, बाहें
बाहों का जैसे हार हुआ
हाँ माना मैंने, माना
हुआ मुझे भी प्यार हुआ

तेरा होने लगा हूँ, खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
तेरा होने लगा हूँ, खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ

Shining in the shade in sun like
pearl upon the ocean
Come and feel me, girl feel me

Shining in the shade in sun like
pearl upon the ocean
Come and heal me, girl heal me

Thinking about the love
We making and the life we sharing
Come and feel me, girl feel me

Shining in the shade in sun like
pearl upon the ocean
Come and feel me, com'on heal me
.........................................................
Tera hone laga hoon-Ajab prem ki ghazab kahani 2009

Artists: Ranveer Kapoor, Katrina Kaif

Read more...

May 23, 2015

रात भर जाम से जाम-त्रिदेव १९८९

गीतकार आनंद बक्षी का लिखा एक और गीत सुनते
हैं जो फिल्म त्रिदेव से है. फिल्म के बाकी गीतों की
तरह ये उतना नहीं बजा मगर सुनने लायक गीत है.

एक हमारे मदिरा प्रेमी मित्र को ये गीत बेहद पसंद
है और इसी चक्कर में उन्होंने ५ बार त्रिदेव देख डाली.
गीत गाया है मेड इन इण्डिया वाली अलीशा चिनॉय
ने. गीत में आपको एक अभिनेत्री दिखाई देंगी जो
फिल्मों के बजाये वाशिंग पावडर निरमा के विज्ञापन
से अधिक पहचानी गईं.



गीत के बोल:

ये तो पहला जाम है अभी तो शाम है
रात भर जाम से जाम टकराएगा
जब नशा छाएगा तब मज़ा आएगा
रात भर जाम से जाम टकराएगा
जब नशा छाएगा तब मज़ा आएगा

जश्न ही जश्न है जोश ही जोश है
और किसी बात का अब किसे होश है
सबको अपना नाम भी आज भूल जाएगा

रात भर जाम से जाम टकराएगा

हुस्न लड़खड़ाएगा इश्क़ डगमगाएगा
रात भर जाम से जाम टकराएगा

क्या ये शराब है चीज़ ये खराब है
पर सभी सवालों का एक ही जवाब है
जो किसी के दिल में है वो जबां पर आएगा
रात भर जाम से जाम टकराएगा
...............................................
Raat bhar jam se jam-Tridev 1989

Read more...

Jan 19, 2010

कमांडो कमांडो कमांडो-कमांडो १९८८

फिल्म कमांडो से एक गीत। अलीशा चिनाई और विजय बेनेडिक्ट का
गाया हुआ ये गीत फिल्माया गया है मिथुन चक्रवर्ती और मन्दाकिनी पर।
संगीत बप्पी लहरी का है। गीत में दो चीज़ें घूम रही है -एक दिलीप ताहिल
नाम के कलाकार का सर और २० किलो का केक।



गीत के बोल :

हे कमांडो
तुम्हें दिल की बात बता दूँ
क्या ?
पहले तो इस दिल की, हालत ना ऐसी थी
तुमसे यूं मिलते ही, दिल को क्या हो गया
कमांडो कमांडो कमांडो
कमांडो कमांडो कमांडो

दिल की मैं क्या जानूं पर मेरा वादा है
तेरी जां के लिए जान दे देगा ये
कमांडो कमांडो ये कमांडो

पहले तो इस दिल की, हालत ना ऐसी थी
तुमसे यूं मिलते ही, दिल को क्या हो गया
कमांडो कमांडो कमांडो
कमांडो कमांडो कमांडो

दिल की मैं क्या जानूं पर मेरा वादा है
तेरी जां के लिए जान दे देगा ये
कमांडो कमांडो कमांडो
कमांडो कमांडो कमांडो

आज हवा का रुख बदला बदला है
जाने मौसम का इरादा क्या है
तूफ़ानों से लड़ना काम मेरा है
साथ तुम्हारे मैं हूँ फिर डर क्या है
आज हवा का रुख बदला बदला है
जाने मौसम का इरादा क्या है
are, तूफ़ानों से लड़ना काम मेरा है
साथ तुम्हारे मैं हूँ फिर डर क्या है

आ पास आ, दिल बोले क्या,
सुन ज़रा सुन ज़रा सुन ज़रा
कमांडो कमांडो कमांडो
कमांडो कमांडो कमांडो

दिल की मैं क्या जानूं पर मेरा वादा है
तेरी जां के लिए जान दे देगा ये
कमांडो कमांडो ये कमांडो
कमांडो कमांडो ये कमांडो

पहले तो इस दिल की, हालत ना ऐसी थी
तुमसे यूं मिलते ही, दिल को क्या हो गया
कमांडो कमांडो कमांडो
..........................................................
Commando commando-Titlesong

Artists: Mithun Chakravorty, Mandakini

Read more...

Oct 23, 2009

टार्ज़न माय टार्ज़न -टार्ज़न १९८६

टार्ज़न पर हिन्दी फ़िल्म बने और उसमे गाने ना हों, ऐसा
कैसे हो सकता है। हिन्दी फ़िल्म है तो टार्ज़न गायेगा भी।
इस गाने में टार्ज़न नहीं अलबत्ता उनकी संगिनी जेन गा रही हैं ।
हेमंत बिरजे इस फ़िल्म में टार्ज़न की भूमिका में हैं । जेन की
भूमिका में हैं किमी काटकर। अनजान के लिखे बोलों को
संगीत से संवारा है बप्पी लाहिरी ने और स्वर है अलीशा चिनाई
का। फ़िल्म के निर्देशक बी. सुभाष हैं।



गाने के बोल:

टार्ज़न माय टार्ज़न
आजा मैं सिखा दूँ तुझे
प्यार कैसे हो


टार्ज़न माय टार्ज़न
आजा मैं बता दूँ तुझे
प्यार कैसे हो

ओ हो हो टार्ज़न
ओ हो हो टार्ज़न

आ मेरी बाहों में आ
फूल सा भीगा बदन, छू जरा

टार्ज़न.......
ओ हो हो टार्ज़न
ओ हो हो टार्ज़न

मुझको गले से लगा
हाथ ले, दिल पे मेरे रख ज़रा
हो, साँसें ठहर जाएँगी
साथिया, धड़केगा दिल, यूँ तेरा

टार्ज़न.......
ओ हो हो टार्ज़न
ओ हो हो टार्ज़न

अब कोई भी फासला
ना रहे, तेरे मेरे दरमियान
चेहरे से जुल्फें हटा
चूम ले, होंठों की ये, नर्मियां

टार्ज़न.......
ओ हो हो टार्ज़न
ओ हो हो टार्ज़न

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP