Feb 15, 2018

चाहा था तुझे पाया है तुझे-बागी २०००

साजिद वाजिद के संगीत निर्देशन में बना एक गीत सुनते हैं
२००० की फिल्म बागी से. फैज अनवर के बोल हैं और इसे
गाया है सोनू निगम और सुनिधि चौहान ने. दोनों ही २००० के
आस पास उभरते हुए गायक कलाकार थे और इन दोनों ने कई
युगल गीत गाये हैं.




गीत के बोल:

चाहा था तुझे पाया है तुझे
कुछ भी न चाहिए और अब मुझे
चाहा था तुझे पाया है तुझे
कुछ भी न चाहिए और अब मुझे
तू ही है तू ही है इन साँसों में
तू ही है तू ही है इन आँखों में
तू ही है तू ही है इन बाहों में
यूं तूने मुझको छुआ के जागी कोई प्यास है प्यास है
तू आ के लग जा गले दीवाना तेरे पास है हां पास है
पास है हां पास है

तू साथ हो तो मिले ज़िंदगी तेरे बिना क्या है जीना
तू साथ हो तो मिले ज़िंदगी तेरे बिना क्या है जीना
हर पल शराबी निगाहें तेरी मुझको सिखाती हैं पीना
यूं तूने मुझको छुआ के जागी कोई प्यास है प्यास है
तू आ के लग जा गले दीवाना तेरे पास है हां पास है
हां पास है पास है

शोले भड़कने लगे प्यार के आ जा ये शोले बुझा दें
शोले भड़कने लगे प्यार के आ जा ये शोले बुझा दें
बन के मैं सावन बरस जाऊंगा दिल में तू अरमां जगा दे
यूं तूने मुझको छुआ के जागी कोई प्यास है प्यास है
तू आ के लग जा गले दीवाना तेरे पास है हां पास है
हां पास है आ पास है

चाहा था तुझे पाया है तुझे
कुछ भी न चाहिए और अब मुझे
चाहा था तुझे पाया है तुझे
कुछ भी न चाहिए और अब मुझे
तू ही है तू ही है इन साँसों में
तू ही है तू ही है इन आँखों में
तू ही है तू ही है इन बाहों में
यूं तूने मुझको छुआ के जागी कोई प्यास है प्यास है
तू आ के लग जा गले दीवाना तेरे पास है हां पास है
आ पास है हां पास है
........................................................................
Chaha hai tujhe-Baghi 2000

Artists:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP