Feb 19, 2018

कहाँ से ढूंढ के लाई अजूबा-हिफाज़त १९८७

हिंदी फिल्मों में कई ऐसे गीत बने हैं जिनमें फिल्म के विलन की
खिंचाई होते दिखाया गया है.

आपको सुनवाते हैं सन १९८७ की फिल्म हिफाज़त से एक गीत जो
आनंद बक्षी की कलम से निकला है और जिसे स्वयं संगीतकार ने
गाया है-आर डी बर्मन. गीत फिल्माया गया है अनिल कपूर, माधुरी
और गुलशन ग्रोवर पर. गीत में अशोक कुमार भी दिखलाई दे रहे
हैं.

गीत के अंत में नायक रॉबिन हुड स्टाईल में नायिका को घोड़े पर
बिठा के चम्पत हो जाता है.



गीत के बोल:

हू हो ओ ओ ओ ओ
अरे कहाँ से ढूंढ के लाई ये महबूब ओ महबूबा
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा
दुनिया का आठवां अजूबा
अरे कहाँ से ढूंढ के लाई ये महबूब ओ महबूबा
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा
दुनिया का आठवां अजूबा

चाँद सितारों में जैसे
फूल बहारों में जैसे
अरे जोड़ नहीं कोई इसका
एक हजारों में जैसे
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा
दुनिया का आठवां अजूबा

हू हू हू हू
कहाँ से ढूंढ के लाई ये महबूब ओ महबूबा
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा
दुनिया का आठवां अजूबा

चोर चुरा लेंगे इसको
बंद तिजोरी में रखना
अरे भाग ना जाए इसको
बाँध के डोरी में रखना
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा
दुनिया का आठवां अजूबा

हू हू हू हू
अरे कहाँ से ढूंढ के लाई ये महबूब ओ महबूबा
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा
दुनिया का आठवां अजूबा

ये कहाँ से आया है
अरे कौन पकड़ के लाया है
आसमान से गिरा है ये
या यहीं बनवाया है
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा
दुनिया का आठवां अजूबा

हू हू हू हू
अरे कहाँ से ढूंढ के लाई ये महबूब ओ महबूबा
अजूबा अजूबा अजूबा अजूबा
दुनिया का आठवां अजूबा
…………………………………………….
Kahan se dhoondh ke layi-Hifazat 1987

Artists: Anik Kapoor, Madhuri Dixit, Gulshan Grover, Ashok Kumar, Bindu

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP