Feb 27, 2018

लो हम आये दूल्हा भैया के-आन बान १९७२

हिंदी फिल्मों के शादी गीत शायद सबसे ज्यादा रफ़ी की आवाज़ में
हैं जहाँ तक दूल्हा और बाराती पक्ष का सवाल है. एक लोकप्रिय
गीत सुनते हैं जो फिल्म आन बान से है.

गुलशन बावरा की रचना है और शंकर जयकिशन का संगीत. इसे
आपने शादी ब्याह के अवसर पर ही ज्यादा सुना होगा अन्यथा इसे
रेडियो के चैनल तो भूले भटके ही बजाया करते हैं.

नायक अपनी नायिका की किसी और से हो रही शादी के अवसर पर
भी जम के नाच रहा है. उससे गाने के लिए निवेदन किया जाता है
इसलिए वो शायद दुःख को भुलाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी के
साथ नाच रहा है. वो एनर्जी उसे उस कोल्ड ड्रिंक से मिली थी जो
गो गीत के अंत में पीता दिखाई देता है.




गीत के बोल:


मत पूछो जो खुशी के मारे आज है अपना हाल
आँखों में छाई है मस्ती बहक रही है चाल

के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के
आज दुनिया है हमारी हाय
आज दुनिया है हमारी चलेंगे तन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के

प्यार के देखो कैसे कैसे रंग आये हैं सेहरे में
हमने अपने अरमानों के फूल सजाये सेहरे में
प्यार के देखो कैसे कैसे रंग आये हैं सेहरे में
हमने अपने अरमानों के फूल सजाये सेहरे में
दिल के गुलशन से हाय
दिल के गुलशन से लाये हैं जो चुन चुन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के

वहां तलक खुशियाँ ही खुशियाँ नज़र जहाँ तक जाती है
खुशकिस्मत लोगों को किस्मत ऐसा दिन दिखलाती है
वहां तलक खुशियाँ ही फुशियाँ नज़र जहाँ तक जाती है
खुशकिस्मत लोगों को किस्मत ऐसा दिन दिखलाती है
इसी दिन को हाय
इसी दिन को गुज़ारे दिन गिन गिन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के

खुशी में धडकन तेज हो गई तेज करो लय बाजे की
अपनी मंजिल तक आ पहुंची घोड़ी दूल्हे राजे की
खुशी में धडकन तेज हो गई तेज करो लय बाजे की
अपनी मंजिल तक आ पहुंची घोड़ी दूल्हे राजे की
ओ दिल झूमे हाय
दिल झूमे शहनाइयों की सदाएं सुन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के

आज दुनिया है हमारी चलेंगे तन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के
के लो हम आये दूल्हा भैया के बाराती बन के
……………………………………………………………….
Lo ham aaye dulha bhaiya ke-Aan Baan 1972

Artists: Rajendra Kumar, Rakhi, Pran

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP