वो साथ हमारा दे न सके-गैर फ़िल्मी गीत
परिचित हैं. उन्होंने कई गीत लिखे हैं और उनके लिखे
लोकप्रिय गीतों की संख्या काफी है.
आज उनका लिखा हुआ एक गीत सुनते हैं हेमंत कुमार
की आवाज़ में जिसकी धुन हेमंत कुमार ने ही तैयार की है.
गीत के बोल:
वो साथ हमारा दे न सके हम नाम पे उनके जीते हैं
दो दिन तो ख़ुशी के पाये थे क्या कहिये कैसे बीते हैं
वो साथ हमारा दे न सके
तन्हाई बहारों से मिल कर जब उनकी याद दिलाती है
तन्हाई बहारों से मिल कर जब उनकी याद दिलाती है
उम्मीद के कच्चे धागे से ज़ख्मों को अपने सीते हैं
वो साथ हमारा दे न सके
जा और कहीं अब ऐ सावन क्यूँ ठण्डी आग लगाता है
जा और कहीं अब ऐ सावन क्यूँ ठण्डी आग लगाता है
हम लाएँ कहाँ से अब आँसू आँखों के सरोवर रीते हैं
वो साथ हमारा दे न सके
वो जितने हमसे दूर हुए इस दिल की तड़प उतनी ही बढ़ी
वो जितने हमसे दूर हुए इस दिल की तड़प उतनी ही बढ़ी
ले जाम उठा अब ऐ साक़ी हम खून-ए-तमन्ना पीते हैं
वो साथ हमारा दे न सके हम नाम पे उनके जीते हैं
दो दिन तो ख़ुशी के पाये थे क्या कहिये कैसे बीते हैं
वो साथ हमारा दे न सके
……………………………………………………
Wo saath hamara de na sake-Non film song
0 comments:
Post a Comment