वो तेरे प्यार का ग़म-माय लव १९७०
पाठकों ने गौर नहीं किया था. इस बार भी हमारी यही उम्मीद
रहेगी.
अगला गीत सुनते हैं जो आनंद बक्षी का लिखा हुआ है और
इसे मुकेश ने गाया है. फिल्म का ये गीत सबसे ज्यादा लोकप्रिय
है. संगीतकार दान सिंह के हिस्से में प्रसिद्धि टुकड़ों में आई जहाँ
तक हिंदी फिल्म संगीत का सवाल है. राजस्थान और राजस्थानी
फिल्मों से उन्हें प्रसिद्धि ज्यादा मिली.
आपको पहले हम बतला चुके हैं फिल्म के कलाकारों के बारे मं.
गीत के बोल:
वो तेरे प्यार का ग़म एक बहाना था सनम
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी के दिल टूट गया
ये ना होता तो कोई दूसरा ग़म होना था
मैं तो वो हूँ जिसे हर हाल में बस रोना था
मुस्कुराता भी अगर तो छलक जाती नज़र
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी के दिल टूट गया
वर्ना क्या बात है तू कोई सितमगर तो नहीं
तेरे सीने में भी दिल है कोई पत्थर तो नहीं
तूने ढाया है सितम तो यही समझेंगे हम
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी के दिल टूट गया
वो तेरे प्यार का ग़म एक बहाना था सनम
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी के दिल टूट गया
………………………………………………………….
Wo tere pyar ka gham-My Love 1970
Artist: Shashi Kapoor
0 comments:
Post a Comment