याद तेरी आयेगी-एक जान हैं हम १९८३
इस वजह से कि जो फिल्म देखने गए थे उसकी टिकटें बिकना
बंद हो चुकी थीं. समय का सदुपयोग करना था इसलिए दूसरे
सिनेमा हॉल में घुस गए जिसमें ये फिल्म चल रही थी.
सुनते हैं इस फिल्म से एक गीत राजीव कपूर और दिव्या राणा
पर फिल्माया गया जिसे शब्बीर कुमार ने गाया है. इसे फिल्म
का शीर्षक गीत भी कह सकते हैं हम.
गीत के बोल:
याद तेरी आयेगी मुझको बड़ा सतायेगी
याद तेरी आयेगी मुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद ये झूठी तेरी मेरी जान ले के जाएगी
याद तेरी आयेगी मुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद ये झूठी तेरी मेरी जान ले के जाएगी
याद तेरी आयेगी मुझको बड़ा सतायेगी
तेरा साथ छूटा टूटा दिल तो ये जाना
कितना है मुश्क़िल दिल से यार को भुलाना
दिल का हमेशा से है दुश्मन ज़माना
ग़म ये है तूने मुझे ना पहचाना
ना पहचाना
याद तेरी आयेगी मुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद ये झूठी तेरी मेरी जान ले के जाएगी
याद तेरी आयेगी मुझको बड़ा सतायेगी
बुझ गया सूरज जले चाँद तारे
नज़रें धुंआँ हैं धुंआँ सारे नज़ारे
मुझे दिल लगाने की क्या तूने सज़ा दी
बिना सोचे समझे दिल की दुनिया जला दी
दुनिया जला दी
याद तेरी आयेगी मुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद ये झूठी तेरी मेरी जान ले के जाएगी
याद तेरी आयेगी मुझको बड़ा सतायेगी
हँस के सहूँगा सारे दुनिया के ये ग़म
मर भी गया तो होगा प्यार नहीं कम
छीन ले तुझे जो मुझसे किसमें है ये दम
तन से जुदा हैं तो क्या एक जान हैं हम
एक जान हैं हम एक जान हैं हम
याद मेरी आयेगी तुझको बड़ा सतायेगी
ज़िद ये झूठी तेरी मेरी जान ले के जाएगी
याद मेरी आयेगी तुझको बड़ा सतायेगी
....................................................
Yaad teri aayegi(male)-Ek jaan hain ham 1983
Artists: Rajeev Kapoor, Divya Rana
0 comments:
Post a Comment