मैं ग्वालो रखवालो मैया-गैर फ़िल्मी गीत(रफ़ी)
तैयार किया है खय्याम ने. इस गैर फ़िल्मी गीत को गाया
है रफ़ी ने.
ये एक कृष्ण भजन है जिसे पुराने गीतों के प्रेमियों ने ज़रूर
सुना होगा एक ना एक बार रेडियो पर.
गीत के बोल:
मैं ग्वालो रखवालो मैया
मैं ग्वालो रखवालो मैया
माखन नाहि चुरायो
माखन नाहि चुरायो
कौन कमी माखन की अपने जो मैं परघर जाऊँ
राज में तेरे चाहे जितनो खाऊँ और खिलाऊँ
चोर न होवे लाल तिहारो काहे मन भरमायो
काहे मन भरमायो
मैं ग्वालो रखवालो मैया
माखन नाहि चुरायो
माखन नाहि चुरायो
तू मैया है स्नेह की ज्योति हुम सब तेरि किरणें
तेरे आँचल की छाया में बहते सुख की झरने
तेरे चरणों की धूली में मैय्या स्वर्ग समायो
मैय्या स्वर्ग समायो
मैं ग्वालो रखवालो मैया
माखन नाहि चुरायो
माखन नाहि चुरायो
बृज को माखन मेरो माखन नाही ये बरजोरी
ये अधिकार जनम को मेरो कौन कहे ये चोरी
वो मूरख अज्ञानी जिसने मोहे चोर बतायो
मोहे चोर बतायो
मैं ग्वालो रखवालो मैया
माखन नाहि चुरायो
माखन नाहि चुरायो
.............................................................
Main gwalo rakhwalo maiya-Non film song
3 comments:
अद्भुत भजन है.
यकीनन. पसंद ज़ाहिर करने के लिए धन्यवाद
बहुत ही सुन्दर भजन है और मोहम्मद रफी ने अपनी जादुई आवाज़ में, इसमें जान फूंक दी है। बार-बार सुनकर भी मन नहीं भरता।
Post a Comment