Apr 27, 2018

जिसके लिए पल भर-लोफर १९९६

आपने देसी ट्रक के पीछे ये पंक्ति अवश्य लिखी देखी होगी
बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला. उम्मीद है विदेशों में ट्रक
चलाने वाले भारतवंशियों को किसी किसी देश में इस प्रकार
की कलाकारी दिखलाने का मौका अवश्य मिलता होगा.
वैसे तो हमारी भी इच्छा होती है इस ब्लॉग के बैनर पर
भी ये लिख डालें.

सुनते हैं फिल्म लोफर का एक गीत जिसमें जश्न मनाया
जा रहा है. फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार इस गीत में
मौजूद हैं सिवाय खलनायक और उसके चंगू मंगू के. इस
गीत को अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया है.
समीर और आनंद-मिलिंद का क्रमशः गीत संगीत है.



गीत के बोल:

हे हो हो हो हो हे हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
जिसके लिए पल भर ना सो रही थी आँखें
जिसके लिए हम सभी की रो रही थी आँखें
जिसके लिए पल भर ना सो रही थी आँखें
जिसके लिए हम सभी की रो रही थी आँखें
जिसके लिए जिसके लिए जिसके लिए जिसके लिए

वो मसीहा आ गया बन के आज उजाला
वो मसीहा आ गया बन के आज उजाला
बुरी नज़र वालों का मुंह हुआ काला
बुरी नज़र वालों का मुंह हुआ काला
वो मसीहा आ गया बन के आज उजाला
वो मसीहा आ गया बन के आज उजाला
बुरी नज़र वालों का मुंह हुआ काला
बुरी नज़र वालों का मुंह हुआ काला

बार बार कहता है मुझसे मेरा दिल ये पागल
आज खुशी में ऐसे नाचूं टूट जाए पायल
दुधिया दुधिया चांदनी है उजली उजली रात है
मेरा दिलवर मेरा साजन आज मेरे साथ है
अब जिया धड्काना नहीं दूर मुझसे जाना नहीं
रंग-ऐ-वफ़ा से मैंने अंग रंग डाला

जिसके लिए पल भर ना सो रही थी आँखें
जिसके लिए हम सभी की रो रही थी आँखें
वो मसीहा आ गया बन के आज उजाला
वो मसीहा आ गया बन के आज उजाला
बुरी नज़र वालों का मुंह हुआ काला
बुरी नज़र वालों का मुंह हुआ काला
…………………………………………………………
Jiske liye pal bhar-Loafer 1996

Artists: Anil Kapoor, Juhi Chawla, Shakti Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP