May 25, 2018

मत जा जोगी-जोगन १९५०

सन १९५० की फिल्म जोगन रणजीत मूवीटोन बैनर तले
बनी थी. फिल्म में मीराबाई के भजन के साथ गीत भी हैं
जिन्हें ३ गीतकारों ने लिखा है- बूटाराम शर्मा, पंडित इन्द्र
और हिम्मत राय जैसा कि फिल्म क्रेडिट्स में नज़र आता
है.

मीराबाई की रचना को स्वर दिया है गीता दत्त ने और इसकी
धुन तैयार की हैं बुलो सी रानी ने.




गीत के बोल:

जोगी मत जा पाँव पड़ूँ मैं तोरी

मत जा मत जा मत जा जोगी
पाँव पड़ूँ मैं तोरे
मत जा मत जा मत जा जोगी
पाँव पड़ूँ मैं तोरी
मत जा मत जा मत जा

प्रेम भक्ति को पंथ ही न्यारो
प्रेम भक्ति को पंथ ही न्यारो
हम को ज्ञान बता जा जोगी
हम को ज्ञान बता जा जोगी
चंदन की मैं चिता रचाऊँ
चंदन की मैं चिता रचाऊँ
अपने हाथ जला जा
मत जा मत जा मत जा जोगी
पाँव पड़ूँ मैं तोरे
मत जा मत जा मत जा

जल जल भई भस्म की ढेरी
जल जल भई भस्म की ढेरी
अपने अंग लगा जा जोगी
अपने अंग लगा जा जोगी
मीरा के प्रभु गिरधर नागर
मीरा के प्रभु गिरधर नागर
ज्योत में ज्योत मिला जा जोगी
मत जा मत जा मत जा जोगी
पाँव पड़ूँ मैं तोरे
मत जा मत जा मत जा जोगी
..................................................................
Mat jaa jogi-Jogan 1950

Artist: Nargis, Dilip Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP