ज़माने को अब तक नहीं है पता-ज़माना दीवाना १९९५
गीत सुनते हैं जो है फिल्म ज़माना दीवाना से. इस गीत में
संगीतकार बदल गए हैं. फिल्म में नदीम श्रवण का संगीत
है.
अभिजीत और अलका याग्निक की आवाजें हैं. गीत की
श्रेणी बतलाने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपको नहीं सूझे
तो एक श्रेणी हम बतलाये देते हैं-पता खता हिट्स.
गीत के बोल:
ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गई हमसे कोई खता
ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गई हमसे कोई खता
कहीं शोर मच गया तो
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गई हमसे कोई खता
कहीं शोर मच गया तो
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
देख न ऐसी नज़रों से बेचैन दिल घबराता है
देख न ऐसी नज़रों से बेचैन दिल घबराता है
बिन तुझे देखे दिलवर अब चैन कहीं न आता है
छोड़ो शरारत करना ऐसे मुहब्बत करना
थोड़ा बहक जाने दो नज़दीक तो आने दो
दीवाने ज़रा मुझको इतना बता
अगर हो गई हमसे कोई खता
कहीं शोर मच गया तो
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्यूँ करें न प्यार हम मौक़ा भी है तन्हाई भी
हे क्यूँ करें न प्यार हम मौक़ा भी है तन्हाई भी
धड़कनें बेताब हैं मौसम भी है अंगड़ाई भी
बोले मेरा दिल कब से मोती चुरा लूं लब से
बाहों में बाहें डालो मुझको गले से लगा लो
तुम्हें देख कर हो रहा है नशा
अगर हो गई हमसे कोई खता
कहीं शोर मच गया तो
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
……………………………………………………..
Zamane ko ab tak nahin hai pata-Zamana deewana 1995
Artists: Shahrukh Khan, Raveena Tandon
1 comments:
अभिजीत का सॉंग/हिट रेशियो सानू से बेहतर है.
Post a Comment