Jun 2, 2018

तेरे चेहरे मे है जो बात-छोटे सरकार १९७३

शम्मी कपूर को अपने ज़माने की सभी सुन्दर अभिनेत्रियों के
साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. साधना के साथ उनकी
एक फिल्म है सन १९७३ की छोटे सरकार.

प्रस्तुत गीत में वे देसी बाला को मॉडर्न बाला में ट्रांसफोर्म करते
नज़र आ रहे हैं और वो भी उसकी प्रशंसा कर कर के. उत्साहवर्धन
और प्रशंसा टोनिक का काम करते हैं जिससे व्यक्ति अपने लक्ष्य
को हासिल करने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त कर लेता है.

गीत राजेंद्र कृष्ण का है और संगीत शंकर जयकिशन का. फिल्म का
सबसे उल्लेखनीय गीत शायाद यही है.





गीत के बोल:


तेरे चेहरे मे है जो बात किसी और मे नहीं
तेरे चेहरे मे है जो बात किसी और मे नहीं
ऐस जलवा न कोई है न हुआ न होगा हो
तेरे चेहरे मे है जो बात किसी और मे नहीं
ऐस जलवा न कोई है न हुआ न होगा हो
तेरे चेहरे मे है जो बात किसी और मे नहीं

अपने उल्झे हुये बालो को संवर जाने दे
फूल सी अपनी ये रुखसार निखर जाने दे
अपने उल्झे हुये बालो को संवर जाने दे
फूल सी अपनी ये रुखसार निखर जाने दे
सादगी होती है रुखसत तो उसे होने दे
जिस्म पर रंग जो बिखरे तो बिखर जाने दे
तेरे चेहरे मे है जो बात किसी और मे नहीं

अब तेरी चाल को तूफ़ान उठाने होंगे
जितने सोये हुए फितनी है जगाने होंगे
अब तेरी चाल को तूफ़ान उठाने होंगे
जितने सोये हुए फितनी है जगाने होंगे
अपनी आँखों को इशारों की इज़ाज़त दे कर
उन इशारों से कई रंग ज़माने होंगे
तेरे चेहरे मे है जो बात किसी और मे नहीं

ये बनावट का ज़माना है बनावट मांगे
चाहे झूठी ही सही फिर भी सजावट मांगे
ये बनावट का ज़माना है बनावट मांगे
चाहे झूठी ही सही फिर भी सजावट मांगे
दिल मगर मेरा तेरे प्यर का दीवाना है
तेरे क़दमों की फकत हलकी सी आहात मांगे
तेरे चेहरे मे है जो बात किसी और मे नहीं
ऐस जलवा न कोई है न हुआ न होगा हो
तेरे चेहरे मे है जो बात किसी और मे नहीं
…………………………………………………………….
Tere chehre mein hai jo baat-Chhote sarkar 1973

Artists: Shammi Kapoor, Sadhana

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP