Jul 9, 2018

किसी पर जान देते है-झुक गया आसमान १९६८

नेट पर बिखरी लिरिक्स की साइटें(lyrics sites) भी
कमाल की हैं. किसी में मात्रा की गलतियाँ, किसी
में शब्द इधर से उधर. एक आध गलती हो तो
समझ आता है. गलतियों का भण्डार मिलता है
कहीं कहीं पर.

ज़माना शुद्धता का बचा नहीं. ज़माना तो वो है जो
फिल्म पुष्पक में कमल हासन डब्बे में माल बंद
कर के ऊपर से इत्र छिड़क के चमकीले कागज़ में
बंद कर के ले जाता है. पैकिंग देख के जनता की
आँखें चौड़ी हो जाती है.

खैर, ये सब चलता रहेगा. सुनते हैं आज का गीत
जो है आशा भोंसले की आवाज़ में झुक गया आसमान
फिल्म से. एस एच बिहारी की रचना है और इसका
संगीत शंकर जयकिशन की बदौलत तैयार हुआ.

गीत में मधुमति को हेलन बना दिया गया है और
अगर आपने ध्यान से नहीं देखा ये गाना तो आपको
वो हेलन ही नज़र आयेंगी.  नर्तकियों को पक्षी बनाने
की एक प्रतियोगिता चलती थी साठ के और सत्तर
के दशक में. इसमें ज्यादा पंख वाला पक्षी है.


गीत के बोल:

किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
वही करते है दिल वाले जो दिल में ठान लेते हैं
ज़माने जान जान जान जान जान जान
किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
वही करते है दिल वाले जो दिल में ठान लेते हैं
ज़माने जान जान जान जान जान जान

मुश्किल है यारों दामन बचाना
बच के हमारी नज़रों से जाना
मुश्किल है यारों दामन बचाना
बच के हमारी नज़रों से जाना
हाँ या

किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
वही करते है दिल वाले जो दिल में ठान लेते हैं
ज़माने जान जान जान जान जान जान

दिल की नज़र या दिल की अदायें
कौन है मुजरिम कैसे बतायें
इनकी नजर या इनकी अदायें
कौन है मुजरिम कैसे बतायें
हाँ या

किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
वही करते है दिल वाले जो दिल में ठान लेते हैं
ज़माने जान हाय हाय हाय हाय हाय

कौन जियेगा किसे कज़ा है
ये बात प्यारे किसको पता है
कौन जियेगा किसे कज़ा है
ये बात प्यारे किसको पता है
हाँ या

किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
वही करते है दिल वाले जो दिल में ठान लेते हैं
ज़माने जान हाय हाय हाय हाय हाय

किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
वही करते है दिल वाले जो दिल में ठान लेते हैं
ज़माने जान जान जान जान जान जान
किसी पर जान देते है किसी की जान लेते हैं
………………………………………………….
Kisi par jaan dete hain-Jhuk gaya aasman 1968

Artists: Madhumati, Rajendra Kumar, Prem Chopda

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP