Aug 31, 2018

हो आये ना दिल को तेरे बिन चैना-रावण राज १९९५

मिथुन की क्लासिक फिल्म रावण राज से एक गीत सुनते हैं
जो अपने समय में काफी बजा है. गीत लिखा है आनंद बक्षी
ने और इसे कुमार सानू संग जयश्री शिवराम ने गाया है.

मिथुन और मधु इस फिल्म के नायक नायिका हैं. उनके अलावा
शक्ति कपूर, आलोकनाथ, शीबा और प्रेम चोपड़ा फिल्म के अन्य
कलाकार हैं.




गीत के बोल:

आये ना आये ना दिल को तेरे बिन चैना
जाए ना जाए ना आ के विरहा की रैना
आये ना आये ना दिल को तेरे बिन चैना
जाए ना जाए ना आ के विरहा की रैना
जब दिल ने तेरा नाम लिया
मैंने दिल थाम लिया ओ साथिया ओ साथिया

लागे रे लागे रे जबसे तुम संग नैना
जागे रे जागे रे नैना सारी सारी रैना
लागे रे लागे रे जबसे तुम संग नैना
जागे रे जागे रे नैना सारी सारी रैना
जब दिल ने तेरा नाम लिया
मैंने दिल थाम लिया ओ साजना ओ साजना
आये ना आये ना दिल को तेरे बिन चैना
जाए ना जाए ना आ के विरहा की रैना
……………………………………………………..
Ho aaye na aaye na tere bin chaina-Raavan Raaj 1995

Artists: Mithun, Madhu

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP