Aug 27, 2018

वफ़ा जो न की तो-मुक़द्दर का सिकंदर १९७८

फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के बजे हुए गीतों में एक ये
भी है. दूसरे फीमेल सोलो की तरह तो नहीं मगर खूब
बजा है.

कल्याणजी आनंदजी और दूसरे कई संगीतकारों के संगीत
में मैंने कई बार महसूस किये है प्रमुख गायिका का एक
गाना है दूसरा नहीं. फिल्म में अचानक दूसरी गायिका की
एंट्री क्यूँ हो जाया करती थी. क्या प्रमुख गायिका कोई
बहाना बना दिया करती थी या फिर कोई और वजह हो
सकती है. वैसे प्रमुख गायिका प्रोफेशनल होने के साथ ही
मूडी भी थी.

गीत अनजान का है और संगीत कल्याणजी आनंदजी का.

विजुअल ट्रीट है ये गाना. इसमें दोनों के आँखों के भाव
लाजवाब हैं और जिनमें रेखा के बेहतर हैं.



गीत के बोल:

वफ़ा जो न की तो ज़फा फिर न कीजे
वफ़ा जो न की तो ज़फा फिर न कीजे
सितम जानेमन इस तरह भी ना कीजे
.
.
.
.
....................................................................
Wafa jo na ki to-Muqaddar ka sikandar 1978

Artists: Rekha, Amitabh Bachchan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP