Sep 8, 2018

ये दिल दीवाना-परदेस १९९७

फिल्म परदेस के पहले तक नदीम श्रवण के संगीत में ऐसी
आवाजें सुनाई नहीं दी थीं.

ये सब कसरत सुभाष घई ने करवाई होगी नदीम श्रवण से.
सुभाष घई ने इस फिल्म को बनाने से पहले यूरोपीय देशों
की काफी सैर की दिखती है. उसके साथ ही वहां के संगीत
का भी काफी लुत्फ़ उठाया मालूम पड़ता है.

लक्ष्मी प्यारे की जोड़ी के साथ चला उनका बरसों का साथ
फिल्म त्रिमूर्ति के साथ ही खत्म हो गया. त्रिमूर्ति फिल्म
ज्यादा नहीं चली और लक्ष्मी प्यारे की जोड़ी भी जोड़ी के
एक सदस्य के जाने से अधूरी हो गई.



गीत के बोल:

दिल ये दिल
ये हे हे ये हे ऐ ऐ ऐ
दिल ये दिल
ये हे ऐ ऐ ऐ
दिल ये दिल
ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल
दीवाने ने मुझको भी कर डाला हां दीवाना
मैने उसके शहर को छोड़ा उसकी गली ये दिल को तोड़ा
फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल
मैने दिल से उसे निकाला जो ना करना था कर डाला
फिर भी याद उसी को करता है ये दिल
ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल
दीवाना दिल

Horse eats grass grass eats horse
Horse knows the law grass knows the law

दिल ये दिल दिल दिल दिल
दिल की खता भी है क्या मुझको गिला भी है क्या
इस दिल्लगी के सिवा दिल ने किया भी है क्या
आशिक़ है ये चोर नहीं है मैं क्या करूं
दिल पे मेरा जोर नहीं है मैं क्या करूं
आशिक़ है ये चोर नहीं है मैं क्या करूं
दिल पे मेरा जोर नहीं है मैं क्या करूं

ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल
दिल दिल दिल

हो ऐ ऐ ऐ हा हा हा आ आ आ ऐ ऐ ऐ

दिल
दिल कैसा बेपीर है वो एक तस्वीर है
मैं कहता हूँ तोड़ दे कहता है ज़ंजीर है
कोई कच्ची डोर नहीं है मैं क्या करूं
दिल पे कोई ज़ोर नहीं है मैं क्या करूं
कोई कच्ची डोर नहीं है मैं क्या करूं
दिल पे कोई ज़ोर नहीं है मैं क्या करूं

ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल
दीवाना दिल
दीवाने ने मुझको भी कर डाला हां दीवाना
दीवाना दिल
मैने उसके शहर को छोड़ा उसकी गली ये दिल को तोड़ा
फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल
दिल दिल
मैने दिल से उसे निकाला जो ना करना था कर डाला
फिर भी याद उसी को करता है ये दिल

ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल
दीवाना दिल
दीवाने ने मुझको भी कर डाला हां दीवाना
दीवाना दिल
………………………………………………..
Ye dil deewana-Pardes 1997

Artist: Shahrukh Khan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP