Oct 5, 2018

हम बंजारे दिल नहीं लेते-परंपरा १९९३

दक्षिण भारत में निर्मित बाहुबली फिल्म ने काफी लोकप्रियता अर्जित
की. अधिकाँश राज्यों में जहाँ अलग अलग भाषा बोली जाती है यह
फिल्म सफल रही. उत्तम कोटि के स्पेशल इफेक्ट्स फिल्म की सबसे
बड़ी विशेषता है.

फिल्म चर्चित हुई तो इसके किरदार और कलाकार भी चर्चित हुए. इस
फिल्म से रम्या को जितनी प्रसिद्धि मिली है उतनी शायद उनकी पूर्व
में बनी सारी हिंदी फिल्मों से भी नहीं प्राप्त हुई होगी.

सुनते हैं एक गीत फिल्म परम्परा से जिसमें आपको विनोद खन्ना और
अनुपम खेर भी दिखलाई देंगे.



गीत के बोल:

हम बंजारे दिल नहीं लेते दिल नहीं देते
जान लेते हैं अजी जान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं

हम बंजारे दिल नहीं लेते दिल नहीं देते
जान लेते हैं अजी जान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं

हम फूल हैं हम पत्थर नहीं हैं
आशिक हैं हम सौदागर नहीं हैं
हम फूल हैं हम पत्थर नहीं हैं
आशिक हैं हम सौदागर नहीं हैं
ओ तेरे दिलबर नहीं हैं
हमसे कोई झूठ ना बोले
झूठ को हम सच मान लेते हैं
सच मान लेते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं

हमसे ना खेलो आँख मिचौली
हम जानते हैं आँखों की बोली
हमसे ना खेलो आँख मिचौली
हम जानते हैं आँखों की बोली
गोरी साजन की हो ली
अंदर क्या है बाहर क्या है
सूरत से पहचान लेते हैं
पहचान लेते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं

जब हम किसी से करते हैं वादा
वादे की कीमत जान से ज्यादा
जब हम किसी से करते हैं वादा
वादे की कीमत जान से ज्यादा
तेरा क्या है इरादा
मर जाते हैं मिट जाते हैं
जब भी हम जुबान देते हैं
जुबान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं

हम बंजारे दिल नहीं लेते दिल नहीं देते
जान लेते हैं अजी जान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं
दोस्तों का इम्तिहान लेते हैं
दोस्ती का इम्तिहान देते हैं
............................................................................
Ham banjare dil nahin dte-Parampara 1993

Artists: Ramya, Vinod Khanna, Anupam Kher

1 comments:

Anonymous,  October 30, 2018 at 10:27 PM  

My brother recommended I would possibly like this web site.
He was totally right. This submit actually made my day. You can not
imagine just how so much time I had spent for this info!
Thank you!

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP