सपना मेरा टूट गया-खेल खेल में १९७५
जुड़ाव मिलेगा आपको. मेरा मतलब कई ऐसे उल्लेखनीय गाने
हैं जो अरुणा ईरानी पर फिल्माए गए हैं और उनका संगीत
पंचम ने तैयार किया है.
एक गाना है खेल खेल में फिल्म का जो खूब बजा करता था
७० के दशक के उत्तरार्ध में. आशा भोंसले की आवाज़ वाला ये
गीत युगल गीत है जिसमें संगीतकार की भी आवाज़ है.
ये ट्रेंड सेटर गीतों में से एक है. आजकल की पीढ़ी के कई
संगीतकार इस तरह के गीत बना रहे हैं. हाँ, शोरगुल काफी
बढ़ गया है आज के गीतों में.
गीतकार हैं गुलशन बावरा.
गीत के बोल:
सपना मेरा टूट गया
तू ना रहा कुछ ना रहा
सपना मेरा टूट गया
अरे तू ना रहा कुछ ना रहा
रोती हुईं यादें मिलीं
बस और मुझे कुछ ना मिला
आपको आपको मालूम है
आपकी तरह मेरा भी इक सुंदर साजन था
उसकी आँखों में नशा बाज़ू में ताक़त
और दिल में हिम्मत थी
बिजली की तरह नाचता हुआ वो मेरे पास आता था
गाता था नाचता था
मैं मैं मैं पागल हो जाती थी
देखो देखो वो आ गया सिर्फ़ मेरे लिये मेरे लिये
आ जा मेरी बाहों में आ प्यार भरी राहों में आ
सुन ले मचलते हुए दिल की सदा रे दिल की सदा
हो हो
दिल कह रहा है तेरा साथ है ये तेरा मेरा
अब ज़िन्दगी में कभी हो ना जुदा रे
हो ना जुदा
ला ला ला ला ला
राजा मुझे छोड़ के ना जा
चला गया
सपना मेरा टूट गया
अरे वो ना रहा कुछ ना रहा
रोती हुईं यादें मिलीं
बस और मुझे कुछ ना मिला
हह बार बार हम मिलते थे
पर हाँ एक दिन मेरा हाथ पकड़ कर
मुझे खींचता हुआ वो ले गया
और एक सुंदर गाडी में बिठा कर बोला
हह ये तेरे लिये है रानी
राजा गाडी तो हवा से बातें कर रही है
देखो ना मुझे डर लग रहा है
सुनो ना राजा आहिस्ता प्लीज़ आहिस्ता
गाड़ी रुक गई
अरे मैं तो इसकी बाहों में हूँ
शरमाना छोड दे तू घबराना छोड़ दे तू
आज तो बुझा दे मेरे दिल की लगी रे दिल की लगी
ओ ओ
हम तो हैं जीवन साथी मैं हूँ दिया तू है बाती
प्यार में यूँ जलने का है नाम ज़िन्दगी रे
नाम ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हा हा हा हा हा
पगले सपने भी कहीं सच होते हैं
सपना ही था टूट गया
सपना मेरा टूट गया
वो ना रहा कुछ ना रहा
………………………………………………….
Sapna mera toot gaya-Khel khel mein 1975
Artist: Aruna Irani, Rakesh Roshan
0 comments:
Post a Comment