Dec 19, 2018

आ जा मेरी जान-शीर्षक गीत १९९३

गुलशन कुमार ने अपने भाई को लॉन्च किया था फिल्म
आजा मेरी जान से. इसके निर्माण, प्रोमोशन और संगीत
के लिए काफी पैसा खर्च किया गया और कई संगीतकारों
से धुनें तैयार करवाई गयीं.

इनमें से एल्बम में आर डी बर्मन के दो गीत हैं और बाकी
अमर उत्पल के संगीत वाले.

सुनते हैं समीर का लिखा गीत जिसे अनुराधा पौडवाल के
साथ एस पी बालू ने गाया है.



गीत के बोल:

पहले सुन ले, प्राप्त हो जायेंगे
.....................................................
Aa ja meri jaan-Title song 1993

Artists: Kishan Kumar, Tanya Singh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP