Dec 31, 2018

दिल तो दिल है १-जिंदगी एक जुआ १९९१

हिंदी फिल्म संगीत का खज़ाना काफी समृद्ध तो था ही अब इसके
गोदाम तरह तरह की ध्वनियों से लबालब हो चले हैं. जैसे खाने
के सामान के रेडी-मिक्स पैकेट मार्केट में दीखते हैं वैसे ही कई
प्रकार के मिक्स संगीत में भी पैदा हो गए हैं. कई मिक्स का अर्थ
तो बनाने वाले को भी मालूम नहीं होता.

ज़माना दर्द-ए-जिगर और दर्द-ए-दिल से बहुत आगे बढ़ चुका है.
दर्द-ए-डिस्को और दर्द-ए-खिसको के युग में फिर से कुछ मधुरता
के कीटाणु घूमना शुरू हो गए हैं और कुछ कर्णप्रिय धुनें सुनाई
देना शुरू हो चुकी हैं. शरीर की लगभग सभी इन्द्रियों के उपयोग
हेतु गीत बनाये जा चुके हैं.

सुनते हैं ९० के दशक से एक गीत जसे परदे पर अनिल कपूर और
पार्श्व में कुमार सानू ने गाया है. प्रकाश मेहरा गीत के रचयिता हैं.





गीत के बोल:

दिल जो टूटा तो बहुत दूर तक आवाज़ गई
तोड़ने वाले सितमगर को खबर तक ना हुई

दिल तो दिल है दिल का क्या है
जिसपे आया उसपे आया
दिल की बातें दिल ही जाने
दिल ही समझे दिल की माया
दिल की माया पूछिए तो ज़रा
मुझको क्या चाहिए
दर्द-ए-दिल की मुझे बस दवा चाहिए
इब्तदा हो चुकी इन्तहा चाहिए
दिल तो दिल है दिल का क्या है
जिसपे आया उसपे आया
दिल की बातें दिल ही जाने
दिल ही समझे दिल की माया
दिल की माया पूछिए तो ज़रा
मुझको क्या चाहिए

कोई न जाने किससे मिलते कब लग जाए कैसी अगन
रस्में तोड़े दुनिया छोड़े दिल न माने कोई चलन
कोई न जाने किससे मिलते कब लग जाए कैसी अगन
रस्में तोड़े दुनिया छोड़े दिल न माने कोई चलन
इब्तदा हो चुकी इन्तहा चाहिए
पूछिए तो ज़रा मुझको क्या चाहिए

दिल तो दिल है दिल का क्या है
जिसपे आया उसपे आया
दिल की बातें दिल ही जाने
दिल ही समझे दिल की माया
दिल की माया पूछिए तो ज़रा
मुझको क्या चाहिए

दिल का सौदा कर ले दिल से जो भी होगा देखेंगे
प्यार किया तो प्यार की खातिर जान भी एक दिन दे देंगे
दिल का सौदा कर ले दिल से जो भी होगा देखेंगे
प्यार किया तो प्यार की खातिर जान भी एक दिन दे देंगे
प्यार में हमसफ़र आपसा चाहिए
पूछिए तो ज़रा मुझको क्या चाहिए

दिल तो दिल है दिल का क्या है
जिसपे आया उसपे आया
दिल की बातें दिल ही जाने
दिल ही समझे दिल की माया
दिल की माया पूछिए तो ज़रा
मुझको क्या चाहिए
दर्द-ए-दिल की मुझे बस दवा चाहिए
इब्तदा हो चुकी इन्तहा चाहिए
......................................................................................
Dil to dil hai 1-Zindagi ek jua 1991

Artists: Anil Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP