Aug 31, 2019

आँखें कह गईं दिल की बात-लाडली १९४९

काली काली आँखें क्या कह गयीं जो हीरो के लट्टू
फ्यूज हैं? सुनते हैं फिल्म लाडली से शिवदयाल बातिश
का गाया हुआ गाना जिसे लिखा है आह सीतापुरी ने
और धुन तैयार की है अनिल बिश्वास ने.

शिवदयाल बातिश स्वयं कुछ गीतों का संगीत रच
चुके हैं फिल्मों के लिए. उन्होंने दूसरे संगीतकारों के
लिए भी कुछ गीत गाये. शास्त्रीय संगीत वाले गायकों
को फिल्म क्षेत्र में अवसर कम मिलते हैं.



गीत के बोल:

आँखें कह गईं दिल की बात
आँखें कह गईं दिल की बात
दो काली मतवाली आँखें
वो काली मतवाली आँखें
जिनकी अनोखी घात
आँखें कह गईं दिल की बात
आँखें कह गईं दिल की बात

ले गये सब कुछ एक नज़र में
दे गये सब कुछ एक नज़र में
दे गये सब कुछ एक नज़र में
जिसकी तमन्ना में जीते थे
मिल गई वो सौगात
आँखें कह गईं दिल की बात
आँखें कह गईं दिल की बात

ले गए दिल और दिल की कहानी
ले गए दिल और दिल की कहानी
दे गए पीर एक पीर सुहानी
एक पीर सुहानी
ले कर दिल का चैन दे गए
बिना नींद की रात
आँखें कह गईं दिल की बात
आँखें कह गईं दिल की बात
दो काली मतवाली आँखें
वो काली मतवाली आँखें
जिनकी अनोखी घात
आँखें कह गईं दिल की बात
आँखें कह गईं दिल की बात
…………………………………………….
Aankhen keh gayin dil ki baat-Laadli 1949

Artist:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP