दिल तेरे नाम से धड़कता-आदमी १९९३
सुन लेते हैं. ये सन १९९३ की आदमी फिल्म है जिसके आदमी
मिथुन हैं. उनमे साथ गौतमी नाम की अभिनेत्री हैं.
जो गीत हम आपको सुना रहे हैं उसे लिखा है रानी मालिक ने और
इसकी धुन तैयार की है जतिन ललित ने. गायक कलाकार हैं
कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति.
जिस ज़माने में ये फिल्म रिलीज़ हुई थी, फिल्म के प्रोमोज में ये
गीत बजता मिलता था.
गीत के बोल:
दिल तेरे नाम से धड़कता है
ओ ओ ओ ओ दिल तेरे नाम से धड़कता है
ओ ओ ओ ये क्या हुआ है मुझको
हाँ हाँ हाँ ये क्या हुआ है मुझको खुदा जाने
दिल तेरे नाम से धड़कता है
हो ओ ओ दिल तेरे नाम से धड़कता है
हो ओ ओ ये क्या हुआ है मुझको
हाँ हाँ हाँ ये क्या हुआ है मुझको खुदा जाने
दिल तेरे नाम से धड़कता है
हो ओ ओ दिल तेरे नाम से धड़कता है
देखूं मैं तो जहाँ भी तू आये नज़र
हो तेरे प्यार का ही तो है ये असर
हाँ देखूं मैं तो जहाँ भी तू आये नज़र
हाँ तेरे प्यार का ही तो है ये असर
हम ज़माने को ये दिखा देंगे
प्यार क्या है बता देंगे
दिल तेरे नाम से धड़कता है
हो ओ ओ दिल तेरे नाम से धड़कता है
अब से पहले तो ऐसा हाल न था
हो ओ यूँ तो जीना मेरा मुहाल न था
अब से पहले तो ऐसा हाल न था
हो ओ यूँ तो जीना मेरा मुहाल न था
दिल जबसे तुमसे लगाया है
इस जहाँ को भुलाया है
दिल तेरे नाम से धड़कता है
हो ओ ओ दिल तेरे नाम से धड़कता है
मेरे होंठों पे नगमे हैं प्यार के
जीना बाहों में तेरी है दिल ये कहे
मेरे होंठों पे नगमे हैं प्यार के
जीना बाहों में तेरी है दिल ये कहे
तेरी हसरत मेरी चाहत है
तुमसे हमको मोहब्बत है
दिल तेरे नाम से धड़कता है
हो ओ ओ दिल तेरे नाम से धड़कता है
ये क्या हुआ है मुझको
ये क्या हुआ है मुझको खुदा जाने
दिल तेरे नाम से धड़कता है
हो ओ ओ दिल तेरे नाम से धड़कता है
ये क्या हुआ है मुझको
ये क्या हुआ है मुझको खुदा जाने
दिल तेरे नाम से धड़कता है
दिल तेरे नाम से धड़कता है
……………………………………………………..
Dil tere naam se dhadakta-Aadmi 1993
Artists: Mithun, Gauthami
0 comments:
Post a Comment