मौसम मौसम लवली मौसम-थोड़ी सी बेवफाई १९८०
फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से. युवा पद्मिनी कोल्हापुरे और
युवा सिद्धार्थ रे पर ये गीत फिल्माया गया है. सिद्धार्थ
वही हैं फिल्म बाजीगर के “छुपाना भी नहीं आता” गीत
वाले.
गुलज़ार के बोल हैं और खय्याम का संगीत. फिल्म का ये
गीत थोडा तेज गति वाला है. युवा पीढ़ी के हिसाब से बनाया
गया गीत. फिल्म का दूसरा गीत-आँखों में हमने आपने’
राजेश खन्ना और शबाना आज़मी पर फिल्माया गया है.
गीत के बोल:
हो हो ओ ओ ओ ओ
हो हो ओ ओ ओ ओ
मौसम मौसम लवली मौसम
मौसम मौसम लवली मौसम
कसक अनजानी है मद्धम मद्धम
कसक अनजानी है मद्धम मद्धम
चलो घुल जाएँ मौसम में हम
मौसम मौसम लवली मौसम
मौसम मौसम लवली मौसम
हवा के झोंकों मे तेरी खुशबू सी है
हवा के झोंकों मे तेरी खुशबू सी है
बेवजह लगता है कोई खुशखबरी है
मौसम मौसम लवली मौसम
कसक अनजानी है मद्धम मद्धम
चलो घुल जाएँ मौसम में हम
मौसम मौसम लवली मौसम
मौसम मौसम लवली मौसम
कली के होठों पे मुस्कुराहट सी है
कली के होठों पे मुस्कुराहट सी है
कहो तो सुनती हैं सुनो तो कहती हैं
मौसम मौसम लवली मौसम
कसक अनजानी है मद्धम मद्धम
चलो घुल जाएँ मौसम में हम
मौसम मौसम लवली मौसम
मौसम मौसम लवली मौसम
ना जाने ऐसे में क्यूँ बदन जलते हैं
ना जाने ऐसे में क्यूँ बदन जलते हैं
ज़मीन पे उड़ते हैं हवाओं मे चलते हैं
मौसम मौसम लवली मौसम
कसक अनजानी है मद्धम मद्धम
चलो घुल जाएँ मौसम में हम
मौसम मौसम लवली मौसम
मौसम मौसम लवली मौसम
.......................................................................
Mausam mausam lovely mausam-Thodi si bewafai 1980
Artists: Padmini Kolhapure, Siddharth Ray
0 comments:
Post a Comment