Aug 20, 2019

जाने क्या हाल हो-आशा भोंसले

खय्याम के जाने से हिंदी सिने संगीत के एक और सुनहरे चैप्टर
का क्लोजर हो गया. वे सा रे गा मा जैसी संगीत प्रतियोगिताओं
के जज के तौर पर काफी देखे गए दर्शकों द्वारा.

आपने फ़िल्मी गीत तो काफी सुने होंगे खय्याम के संगीत वाले.
आज आपको एक गैर फ़िल्मी रचना सुनवाते हैं ८० के दशक की.
८० के दशक के अंत में आशा भोंसले का एक एल्बम आया था
जिसके गीत खय्याम द्वारा संगीतबद्ध हैं.

अहमद वसी की रचना है जिसे कुछ और गायकों ने भी गाया है.
खय्याम ने अपने अंदाज़ में धुन बनाई है इसकी.




गीत के बोल:

जाने क्या हाल हो
जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये
ना तो जज़्बात पे ना खुद पे ही काबू आये
जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये

चार जानिब तेरी परछाईं नज़र आती हैं
चार जानिब तेरी परछाईं नज़र आती हैं
तू ही खुशबू सा महकता हो हरसू आये
तू ही खुशबू सा महकता हो हरसू आये
जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये

तेरे जलवे की निगाहों को नहीं ताब रही
तेरे जलवे की निगाहों को नहीं ताब रही
ऐसा महसूस हुआ चाँद को हम छू आये
ऐसा महसूस हुआ चाँद को हम छू आये
जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये

तेरी दिलदार निगाहों का दिलासा पा कर
तेरी दिलदार निगाहों का दिलासा पा कर
मेरी पलकों पे चमकते हुए जुगनू आये
मेरी पलकों पे चमकते हुए जुगनू आये

जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये
.............................................................
Jaane kya haal ho-Asha Bhosle Non film song

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP