Showing posts with label Ahmed Wasi. Show all posts
Showing posts with label Ahmed Wasi. Show all posts

Aug 20, 2019

जाने क्या हाल हो-आशा भोंसले

खय्याम के जाने से हिंदी सिने संगीत के एक और सुनहरे चैप्टर
का क्लोजर हो गया. वे सा रे गा मा जैसी संगीत प्रतियोगिताओं
के जज के तौर पर काफी देखे गए दर्शकों द्वारा.

आपने फ़िल्मी गीत तो काफी सुने होंगे खय्याम के संगीत वाले.
आज आपको एक गैर फ़िल्मी रचना सुनवाते हैं ८० के दशक की.
८० के दशक के अंत में आशा भोंसले का एक एल्बम आया था
जिसके गीत खय्याम द्वारा संगीतबद्ध हैं.

अहमद वसी की रचना है जिसे कुछ और गायकों ने भी गाया है.
खय्याम ने अपने अंदाज़ में धुन बनाई है इसकी.




गीत के बोल:

जाने क्या हाल हो
जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये
ना तो जज़्बात पे ना खुद पे ही काबू आये
जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये

चार जानिब तेरी परछाईं नज़र आती हैं
चार जानिब तेरी परछाईं नज़र आती हैं
तू ही खुशबू सा महकता हो हरसू आये
तू ही खुशबू सा महकता हो हरसू आये
जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये

तेरे जलवे की निगाहों को नहीं ताब रही
तेरे जलवे की निगाहों को नहीं ताब रही
ऐसा महसूस हुआ चाँद को हम छू आये
ऐसा महसूस हुआ चाँद को हम छू आये
जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये

तेरी दिलदार निगाहों का दिलासा पा कर
तेरी दिलदार निगाहों का दिलासा पा कर
मेरी पलकों पे चमकते हुए जुगनू आये
मेरी पलकों पे चमकते हुए जुगनू आये

जाने क्या हाल हो इस दिल का अगर तू आये
.............................................................
Jaane kya haal ho-Asha Bhosle Non film song

Read more...

Nov 5, 2015

जिंदगी लेकर हथेली पे-हीरा मोती १९७९

कुछ हिंदी फिल्में, कब आई, कब गई, पता नहीं चलता।
ऐसी फिल्मों पर शोध की आवश्यकता होती है कभी
कभी-क्यूँ हुआ कैसा हुआ. प्रस्तुत गीत जिस फिल्म से
है उसका एक गीत तो अवश्य खूब बजा था सन १९८५
तक-नरम मलाई तेरी जान है. इस वजह से फिल्म का
नाम तो श्रोता याद रख पाए.

हीरा मोती फिल्म  भी एक ऐसा ही नाम है। सन १९७९
की फिल्म है ये और इसमें शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय
की जोड़ी है. ओ पी नैयर का संगीत है फिल्म में, मगर,
आशा की आवाज़ वाला जादू नदारद है. फिल्म को न तो
सितारों की केमिस्ट्री-फिजिक्स चला सकी ना ही गीतों में
की गई वई वई.

आज आपको सुनवाते हैं एक ऐसा गीत जिसे तीन गायक
कलाकारों ने साथ गाया है-मन्ना डे, मोहम्मद रफ़ी और
दिलराज कौर.



गीत के बोल:


अजी तुम मेरे नजदीक हो अब धडकनों की खैर हो
ज़ुल्फ़ में उलझा है दिल उलझनों की खैर हो
दुश्मनों के साथ कितने प्यार से बैठे हो तुम
ये दुआ है आज मेरे दुश्मनों की खैर हो
अजी देखते हैं खूबसूरत प्यार की तस्वीर को
आज देते हैं दुआ हम अपनी ही तकदीर को


तीर खाने का मज़ा है आप ही के हाथ से
हंस के रोकेंगे जिगर पर आपके हर तीर को
हंस के रोकेंगे जिगर पर आपके हर तीर को

जिंदगी हथेली पे लेकर दीवाने आ गये
जिंदगी हथेली पे लेकर दीवाने आ गये
अजी  तीर खाने के लिए बन कर निशाना आ गये
तीर खाने के लिए बन कर निशाना आ गये
यूँ तो मजनू को मरे काफी ज़माना हो गया
काफी ज़माना हो गया काफी ज़माना हो गया
जान देना प्यार में किस्सा पुराना हो गया
किस्सा पुराना हो गया किस्सा पुराना हो गया
मुस्कुराना दिल के मिटने का बहाना हो गया
जाल जुल्फों का बिछा तो कैदखाना हो गया
जाल जुल्फों का बिछा तो कैदखाना हो गया
लौट कर, लौट कर फिर कैद में कैदी पुराने आ गये
लौट कर फिर कैद में कैदी पुराने आ गये
खैर हो  महफ़िल के महफ़िल में  दीवाने आ गये
खैर हो  महफ़िल के महफ़िल में दीवाने आ गये

आपने देखा हमें और दिल निशाना हो गया
अजी दिल निशाना हो गया अजी दिल निशाना हो गया
आज दीवानॉन के मरने का बहाना हो गया
अजी हाँ बहाना हो गया अजी  हाँ बहाना हो गया  
अजी आप कहती हैं ये किस्सा पुराना हो गया
आज फिर जिंदा मजनू का फ़साना हो गया
आज फिर जिंदा मजनू का फ़साना हो गया
देखिये हम आपको लैला बनाने आ गये
देखिये हम आपको लैला बनाने आ गये
तीर खाने के लिए बन कर निशाना आ गये
तीर खाने के लिए बन कर निशाना आ गये

ये मेरे पायल नहीं हैं जिंदगी का साज़ है
जिंदगी का साज़ है अजी  जिंदगी का साज़ है
जो मेरे दिल में छुपी है ये वही आवाज़ है
ये वही आवाज़ है अजी ये वही आवाज़ है
कौन जाने मेरे दिल पे आज कैसा राज़ है
आग को शोला बनाना हुस्न का अंदाज़ है
आग को शोला बनाना हुस्न का अंदाज़ है
आप क्यूँ इस आग में दामन जलाने आ गये
आप क्यूँ इस आग में दामन जलाने आ गये
खैर हो महफ़िल के महफ़िल में दीवाने आ गये
खैर हो महफ़िल के महफ़िल में दीवाने आ गये

तेरी पायल की खनक में मौत की आवाज़ है
अजी मौत की आवाज़ है अजी मौत की आवाज़ है
दो घडी का गीत है ये दो घडी का साज़ है
अजी दो घडी का साज़ है अजी दो घडी का साज़ है
अपना दामन तो जलाना सिहक का अंदाज़ है
ये वही समझेंगे जिहें अपने दिल पे नाज़ है
ये वही समझेंगे जिहें अपने दिल पे नाज़ है
नाज़ वाले आज अपना दिल जलने आ गये
नाज़ वाले आज अपना दिल जलने आ गये
तीर खाने के लिए बन कर निशाना आ गये
अजी तीर खाने के लिए बन कर निशाना आ गये
...............................................................................
Zindagi le kar hatheli pe-Heera Moti 1979 

Read more...

Nov 15, 2009

होंठ हैं तेरे दो लाल हीरे -हीरा मोती १९७९

फिल्म हीरा मोती से एक गीत सुनते हैं। ये है एक पञ्जाबी स्वाद
वाला गाना। नरम मलाईजैसी जान-ये उपमा शायद किसी और गाने
में नहीं सुनी मैंने। कम से कम हिन्दी गानों में तो नहीं सुनी है। इसमे
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय नाच रहे हैं। आवाजें हैं मोहम्मद रफी
और दिलराज कौर की। संगीतकार हैं ओ पी नय्यर । ये गीत मुझे
पसंद है इसलिए साल में एक बार कहीं ना कहीं सुनाई दे ही जाता
है।




गाने के बोल:

हाय
होंठ हैं तेरे दो लाल हीरे
इन्हे खोलना तू
धीरे धीरे ओ दिलबर जानिया
रूप तेरा कोई न चुरा ले
झूम रहे हैं चाहने वाले
नरम मलाई तेरी जान है
बचना ज़माना बेईमान है

हाय नैनों में तेरे प्रीत की ज्योति
सीप के अन्दर जैसे मोटी
ओ मेरे हानिया
रूप मेरा बाहों में छुपा ले
आज मुझे तू अंग लगा ले
फूलों से नाज़ुक मेरी जान है
सजना ज़माना बेईमान है

होए, ओये ओये होए
आज पवन ऐसी लहराए
तन मेरा हिचकोले खाए
अ हा
तेरा इशारा जो मिल जाए
जान तो दे डालूँ मैं ओ हो
बाहों में आ जा दिल में समां जा
बाहों में आ जा दिल में समां जा
कैसे कटेगी तुझ बिन रात
रात अरमानों वाली

ओये ओये ओये ऊए होए
होंठों पे तेरे कलियाँ खिला दूँ
अपने लहू की लाली सजा दूँ
ओ दिलबर जानिया
रूप तेरा कोई न चुरा ले
झूम रहे हैं चाहने वाले
नरम मलाई तेरी जान है
बचना ज़माना बेईमान है

हाय,नैनों में तेरे प्रीत की ज्योति
सीप के अन्दर जैसे मोटी
ओ मेरे हानिया
रूप मेरा बाहों में छुपा ले
आज मुझे तू अंग लगा ले
फूलों से नाज़ुक मेरी जान है
सजना ज़माना बेईमान है

हाय, होए होए, हाय
जुल्फों के रंगीन अंधेरे
हैं मेरी रातों के सवेरे, आ हा
आए हैं दिलदार सँपेरे
जादू करने प्यार पे तेरे
ओ हो
ओ मेरे राँझा दिल तूने बांधा
कैसे कटेगा साथ साथ जीवन भर का
कैसे कटेगा साथ साथ जीवन भर का

ओये बल्ले बल्ले बल्ले बलिये
हीरे है तेरे साथ सांवरिया
नीले गगन में जैसे बदरिया
ओ मेरे हानिया
रूप मेरा बाहों में छुपा ले
आज मुझे तू अंग लगा ले
फूलों से नाज़ुक मेरी जान है
सजना ज़माना बेईमान है
हाय रेशमी डोरिये
गने दिए पोरिये
नवी ऐ न कोरिये
प्यार दी कसम
ओ दिलबर जानिया
छड के न जायीं
प्यार निभायीं
मोरनी बन बन पैला पायीं
की दस्सा की मेरे दिल दा हाल है
हाय, हीरा तेरा आशिक बेमिसाल है

अररर , मलाई दिए दोनिये, मेरी जानिए
ओये बल्ले बल्ले, मलाई दिए दोनिया, मोतियों वालिया
............................................................................
Honth hain tere do laal heere-Heera Moti 1979

Artists-Shatrughan Sinha, Reena Roy

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP