मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी-आज़ाद १९७८
फिल्मकार, गीतकार, संगीतकार अलग अलग होने
के बावजूद एक सरीखे लगते हैं. सिचुएशन अलग
होने के बावजूद उनमें उद्देश्य एक होता है.
आपने कुछ फिल्मों में हेमा मालिनी को गाना गाते
हुए प्रेम चोपड़ा को छकाते हुए देखा होगा. छुपा
रुस्तम,राजा जानी फिल्मों में आप देख चुके हैं.
फिल्म आज़ाद में भी ऐसा एक गाना है. आज
इसे सुनेंगे और देखेंगे. प्रेम चोपड़ा वैसे तो कड़क
खलनायक के रोल किया करते हैं मगर उनके चेहरे
पर जो कॉमिक एक्सप्रेशन ऐसे गीतों और दृश्यों
में आते हैं वो लाजवाब होते हैं.
आर डी बर्मन द्वारा लता के लिए तैयार किये गाये
स्पेशल गीतों में से एक. आनंद बक्षी की रचना है
और गीत में धर्मेन्द्र एक जादू वाले बाबा के रूप
में मौजूद हैं.
गीत के बोल:
हो मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
मेरे सैयां मेरा ना दिल जानी
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
मेरे सैयां मेरा ना दिल जानी
तूने कैसा जादू किया रे
कच्चे धागे से बाँध लिया रे
हो हो ओ ओ मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
मेरे सैयां मेरा जा दिल जानी
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
तूने मुझे बस में किया तड़पाया
जब चाहा छेड़ा जिया धड़काया
तू है बड़ा पापी पिया रे
कच्चे धागे से बाँध लिया रे
हो हो ओ ओ मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
मेरे सैयां मेरा ना दिल जानी
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
सोई नहीं मैं तो कई रातों से
मीठी मीठी प्यार भरी बातों से
लूट लिया तूने जिया रे
कच्चे धागे से बाँध लिया रे
हो हो ओ ओ मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
मेरे सैयां मेरा ना दिल जानी
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
तूने बड़ा धोखा किया गोरी से
कोरे कोरे मन पे मेरे चोरी से
नाम अपना लिख दिया रे
कच्चे धागे से बाँध लिया रे
हो हो ओ ओ मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
मेरे सैयां मेरा ना दिल जानी
तूने कैसा जादू किया रे
कच्चे धागे से बाँध लिया रे
हो हो ओ ओ मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी
मेरे सैयां मेरा ना दिल जानी
मेरा ना दिल जानी
मेरा ना दिल जानी
मेरा ना दिल जानी
……………………………………..
Main hoon teri prem deewani-Azaad 1978
Artists: Hema Malini, Prem Chopda
0 comments:
Post a Comment