Oct 27, 2019

आई दीवाली दीप जला जा-पगड़ी १९४८

इस ब्लॉग के सभी पाठकों  और शुभचिंतकों को दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं.   

आज दीपावली के शुभ अवसर पर एक गीत सुनते हैं फिल्म
पगड़ी से. फिल्म का नाम अंग्रेजी में पुगरी पढ़ने में आता
है. फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं-अमर और कामिनी कौशल.

इस गीत के रचनाकार हैं शकील बदायूनीं और इस गीत का
संगीत तैयार किया है गुलाम मोहम्मद ने. शमशाद बेगम
संग इसे सितारा कानपुरी ने गाया है.





गीत के बोल:

आई दीवाली दीप जला जा
आई दीवाली दीप जला जा
ओ मतवाले साजना ओ मतवाले साजना

आई दीवाली दीप जला जा
आई दीवाली दीप जला जा
ओ मतवाले साजना ओ मतवाले साजना

घर घर दीपक ऐसे चमकें जैसे चाँद सितारे
घर घर दीपक ऐसे चमकें जैसे चाँद सितारे
आ जा आ जा कड़ी पुकारूँ मैं साजन के द्वारे
आ जा आ जा कड़ी पुकारूँ मैं साजन के द्वारे
ओ मेरे मन के रोग मिटा जा
ओ मेरे मन के रोग मिटा जा
ओ मतवाले साजना ओ मतवाले साजना

आई दीवाली दीप जला जा
आई दीवाली दीप जला जा
ओ मतवाले साजना ओ मतवाले साजना

आई खुशी की रात सुहानी फूल खिलेंगे दिल के
आई खुशी की रात सुहानी फूल खिलेंगे दिल के
इस नगरी में दो दिलवाले
इस नगरी में दो दिलवाले राज करेंगे मिल के
मैं तेरी रानी तू मेरा राजा
मैं तेरी रानी तू मेरा राजा
ओ मतवाले साजना ओ मतवाले साजना
…………………………………………….
Aayi diwali deep jala ja-Pugree 1948

Artists: Kamini Kaushal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP