Oct 31, 2019

मतवाले नैनों वाले के मैं-बेक़सूर १९५०

आपको सत्तर के दशक से कुछ गीत सुनवा दिए अब
एक पचास के दशक का सुन लेते हैं. आखिर को इन
गीतों का क्या कसूर है जो हम ना सुनें.

तो इसी बात पर हो जाए फिल्म बेक़सूर से एक गीत
जो लता मंगेशकर ने गाया है. आरजू लखनवी के बोल
हैं और अनिल बिश्वास का संगीत. गीतकार ने आसान
गीत नहीं लिखा है. ये भी दिमाग पर बत्ती देने वाला
गीत है जिसके सन्दर्भ सहित भावार्थ पे जाएँ तो ३-४
पन्ने का निबंध आसानी से तैयार हो जायेगा.

गीत मधुबाला पर फिल्माया गया है. सिल्वर स्क्रीन को
सिल्वर ऐसे चेहरों की वजह से भी कहा जाता है. गीत
की शुरू की दो पंक्तियों को आपने मुकेश के गाये एक
और गीत में सुना होगा जो मजोज कुमार पर फिल्माया
गया है. उस गीत में नायक नायिका के लिए ये बात
कह रहा है.




गीत के बोल:

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
गोरे गोरे चाँद से मुख पर
काली काली आँखें हैं
देख के जिनको नींद उड़ जाये
वो मतवाली आँखें हैं

मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
हो मैं वारी वारी जाऊं
हो मैं वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं

इस दर्जा नाज़ उठाये के दिलबर बना दिया
तेवर को तीर नाज़ को नश्तर बना दिया
इस दर्जा नाज़ उठाये के दिलबर बना दिया
तेवर को तीर नाज़ को नश्तर बना दिया
सह सह के चोट-ए-मोम को पत्थर बना दिया
सह सह के चोट-ए-मोम को पत्थर बना दिया
सच है तुम्हें मैं ही ने सितमगर बना दिया

मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
हो मैं वारी वारी जाऊं
हो मैं वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं

जादू भरा वो मीठी निगाहों का प्यार है
जो तीर है तबर है छुरी है कटार है
जादू भरा वो मीठी निगाहों का प्यार है
जो तीर है तबर है छुरी है कटार है
चरकों पे चरके खाऊँ यही दिल की है खुशी
चरकों पे चरके खाऊँ यही दिल की है खुशी
मरने में जिंदगी है खिज़ां में बहार है

मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
हो मैं वारी वारी जाऊं
हो मैं वारी वारी जाऊं
मतवाले नैनों वाले के मैं
वारी वारी जाऊं
…………………………………………………..
Matwale nainon wale ke main-Beqasoor 1950

Artists: Madhubala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP