सपेरा बीन बजा-भाई भाई १९७०
सारे नटखट गीत आये हैं. इनमें से अधिकांश सत्तर के दशक में
अवतरित हुए. फिल्म समाधि का ,बंगले के पीछे, निस्संदेह सबसे
लोकप्रिय है. कुछ इससे मिलता जुलता गीत आपको सुनवाते हैं
फिल्म भाई भाई से.
गीत सन १९७१ की फिल्म का है और समाधि फिल्म १९७२ में
रिलीज़ हुई थी अर्थात फिल्म भाई भाई का गीत पहले बना था.
मेरे ख्याल से कर्णप्रिय होने के बावजूद इसे उतनी लोकप्रियता
नहीं मिली. गीत की गति एक वजह मुझे समझ आती है. समय
के साथ जनता का टेस्ट बदलता है और हर नयी पीढ़ी की पसंद
अलग होती है.
गीत के बोल:
सपेरा बीन बजा बीन बजा नाचूंगी मैं तो नाचूंगी
सपेरा बीन बजा बीन बजा नाचूंगी मैं तो नाचूंगी
ये मेरी चाल देखो ये गोरे गाल देखो
ये लंबे बाल देखो दिल चुरा लूंगी
सपेरा बीन बजा बीन बजा नाचूंगी मैं तो नाचूंगी
सपेरा बीन बजा बीन बजा नाचूंगी मैं तो नाचूंगी
रूपनगर से आई मैं तो लोग कहें मतवारी
लोग कहें मतवारी
रूपनगर से आई मैं तो लोग कहें मतवारी
लोग कहें मतवारी
एक नज़र से कर दूं घायल मारूं नैन कटारी
मारूं नैन कटारी
ये मेरा रूप देखो नशीली धुप देखो
कैसा अनूप देखो होश उड़ा दूँगी
सपेरा बीन बजा बीन बजा नाचूंगी मैं तो नाचूंगी
सपेरा बीन बजा बीन बजा नाचूंगी मैं तो नाचूंगी
घूम घाम के आई मैं तो जयपुर और बरेली
जयपुर और बरेली
घूम घाम के आई मैं तो जयपुर और बरेली
जयपुर और बरेली
बम्बई नगरी आ पहुंची हूँ तेरे लिए मैं अकेली
तेरे लिए मैं अकेली
ये मेरा रंग देखो पागल उमंग देखो
दिल की तरंग देखो धूम मचा दूँगी
सपेरा बीन बजा बीन बजा नाचूंगी मैं तो नाचूंगी
सपेरा बीन बजा बीन बजा नाचूंगी मैं तो नाचूंगी
आप बीन सुनिए तब तक हम
बाकी के बोलों की व्यवस्था करते हैं..
.
.
.
.
.
..
............................................................
Sapera been baja been baja-Bhai bhai 1970
Artist: Asha Parekh
0 comments:
Post a Comment