मैं तो सोलह बरस की-मोर्चा १९८०
लोक गीत की याद आती है और आती है संग में फिल्म
बारादरी के गीत की.
गीत उषा मंगेशकर ने गाया है जिसे काजल किरण पर
फिल्माया गया है, स्पेशल एपीयरेन्स में. गीत गाया है
उषा मंगेशकर ने. ऐसे विशेष प्राकट्य वाले गीत आपने
नए ज़माने की फिल्मों में काफी देखे होंगे. रेखा ने एक
फिल्म-जांबाज़ में प्यार लो प्यार दो पर डांस किया था.
चाइना गेट का गीत हम आपको सुनवा ही चुके हैं जो
उर्मिला पर फिल्माया गया है.
सुनते हैं रमेश पंत का लिखा गीत जिसकी धुन तैयार
की है बप्पी लहरी ने. गीत में आपको शोले के सांभा
भी नज़र आयेंगे. जानकीदास, जगदीप भी दिखलाई दे
सकते हैं आपको गीत में अगर ध्यान से आप देखें इसे.
गीत के बोल:
अबकी बरस बड़ा जुल्म हुआ
मोरी बाली उमरिया गई
कभी शरमाये जिया कभी घबराये
मैं तो सोलह बरस की भई
भई रे मैं तो सोलह बरस की भई
अबकी बरस बड़ा जुल्म हुआ
मोरी बाली उमरिया गई
कभी शरमाये जिया कभी घबराये
मैं तो सोलह बरस की भई
भई रे मैं तो सोलह बरस की भई
अपने पराये मोहे देखे रुक रुक के
रह जाये अँखियाँ मोरी झुक झुक के
अपने पराये मोहे देखे रुक रुक के
रह जाये अँखियाँ मोरी झुक झुक के
चढ़ती उमरिया के संग संग आये
कैसी मुसीबत नई
भई रे मैं तो सोलह बरस की
भई रे मैं तो सोलह बरस की भई
अबकी बरस बड़ा जुल्म हुआ
मोरी बाली उमरिया गई
कभी शरमाये जिया कभी घबराये
मैं तो सोलह बरस की भई
भई रे मैं तो सोलह बरस की भई
हर कोई कहे ज़रा चलना संभल के
जाने कैसे घड़ी घड़ी अचरा ढलके
हर कोई कहे ज़रा चलना संभल के
जाने कैसे घड़ी घड़ी अचरा ढलके
संग सहेली अब मारे मोहे ताना
बाते करे कई कई
भई रे मैं तो सोलह बरस की भई
भई रे मैं तो सोलह बरस की भई
तारे गिन गिन के बिताऊँ सारी रतिया
कुछ भी न भाये बैरी लागे मोहे दुनिया
तारे गिन गिन के बिताऊँ सारी रतिया
कुछ भी न भाये बैरी लागे मोहे दुनिया
एक तो जिया मेरा बस में नहीं
दूजे पाँव जलत निर्दयी
भई रे मैं तो सोलह बरस की भई
भई रे मैं तो सोलह बरस की भई
………………………………………..
Main to solah baras ki-Morcha 1980
Artist: Kajal Kiran, McMohan, Jankidas
0 comments:
Post a Comment