Nov 10, 2019

ये गुस्सा कैसे उतरेगा-सदा सुहागन १९८६

आनंद बक्षी का लिखा एक गीत सुनते हैं जिसे गाया
है आशा भोंसले और मोहम्मद अज़ीज़ ने. ये गीत है
सन १९८६ की फिल्म सदा सुहागन से. फिल्म के गीतों
के लिए संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया है.

फिल्म सन १९७५ की एक तमिल फिल्म की कहानी
पर आधारित है. गीत को सुन कर आपको १९८२ की
फिल्म रास्ते प्यार के से एक गीत-सारा दिन सताते हो
की याद अवश्य आना चाहिए. उस गीत में भी जोड़ी
यही है परदे पर. गीतकार और संगीतकार भी वही हैं.



गीत के बोल:

ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
मैं कैसे तुम्हें मनाऊँ जी
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
मैं कैसे तुम्हें मनाऊँ जी
कहो तो कुछ कर के देखूं
कहो तो कुछ कर के देखूं
तुम्हारा दिल बहलाऊं जी
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेगा

लगेगी देर अब कितनी
तुम्हारे मुस्कुराने में
लगेगी देर अब कितनी
तुम्हारे मुस्कुराने में
लगेगा वक़्त अब कितना

पिया तुमको मनाने में
पिया तुमको मनाने में
मैं फूलो से या कलियों से
ये सूनी सेज सजाऊँ जी
कहो तो कुछ कर के देखूं
तुम्हारा दिल बहलाऊं जी
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेगा

यही तो प्यार के दिन हैं
यही तो प्यार की रातें
यही तो प्यार के दिन हैं
यही तो प्यार की रातें
चलो इस प्यार को छोड़ो
करो तुम चाँद की बातें
चलो तुम चाँद को छोड़ो
मैं बिन्दिया को चमकाऊं जी
कहो तो कुछ कर के देखूं
तुम्हारा दिल बहलाऊं जी
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेग

मुझे हंसना भी आता हैं
मुझे रोना भी आता हैं
मुझे हंसना भी आता हैं
मुझे रोना भी आता हैं
ये रखना याद तुम मुझको
ये रखना याद तुम मुझको
खफा होना भी आता हैं
कही तुमको मनाने में
मैं खुद न रूठ जाऊं जी
कही तुमको मनाने में
मैं खुद न रूठ जाऊं जी
हाँ हाँ रूठ जाऊं जी
देखो हाँ रूठ जाऊं जी
ऊं हूँ

ये गुस्सा कैसे उतरेगा
मैं कैसे तुम्हें मनाऊँ जी
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
मैं कैसे तुम्हें मनाऊँ जी
कहो तो कुछ कर के देखूं
तुम्हारा दिल बहलाऊं जी
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
ये गुस्सा कैसे उतरेगा
....................................................................
Ye gussa kaise utrega-Sada suhagan 1986

Artists: Jeetendra, Rekha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP