प्रेम का रोग लगा लूं कैसे-बचपन १९७०
जिसे अरुणा ईरानी परदे पर गा रही हैं. साथ में नाच
रहे हैं जोगिन्दर. एक और खलनायक आपको दिखलाई
देंगे-इम्तियाज़.
कैची गीत है और जहाँ तक मुझे ध्यान है इसे सिनेमा हॉल
में बैठी जनता बेहद पसंद किया करती थी. जोगिन्दर खुद
बढ़िया डांस कर लेते थे. अरुणा ईरानी तो अपनी कई
समकालीन अभिनेत्रियों पर भारी पड़ती थीं डांस के मामले
में.
आनंद बक्षी की रचना है और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की धुन.
गीत के बोल:
प्रेम का रोग लगा लूं कैसे जी को मैं सांवरिया
हो बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
काहे को नजरिया से तू गिराए बिजुरिया
हो बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
कलियों से भोली भाली पिया फूलों की मैं हूँ डाली
कलियों से भोली भाली पिया फूलों की मैं हूँ डाली
अरे मिटटी की मैं हूँ गुडिया
आ हा मिटटी की मैं हूँ गुडिया
लाज खुशी की मैं हूँ प्याली
पनघट से उठा के लाऊँ कैसे मैं गगरिया
हो बलमा पतली सी पतली सी मेरी नाजुक कमरिया
बलमा पतली सी पतली सी मेरी नाजुक कमरिया
प्रेम का रोग लगा लूं कैसे जी को मैं सांवरिया
हो बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
नन्ही सी एक किरण हूँ अभी इतनी सी मैं सजन हूँ
नन्ही सी एक किरण हूँ अभी इतनी सी मैं सजन हूँ
चालों थम थम के डर से ऐसे
चालों थम थम के डर से ऐसे
जैसे मैं चाहूँ पवन
रिमझिम रिमझिम बरसूं कैसे बन के मैं बदरिया
हो बलमा प्यासी सी प्यासी सी मेरी व्याकुल नज़रिया
बलमा प्यासी सी प्यासी सी मेरी व्याकुल नज़रिया
प्रेम का रोग लगा लूं कैसे जी को मैं सांवरिया
हो बालमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
………………………………………………………….
Balma chhoti si meri-Bachpan 1970
Artists: Aruna Irani, Joginder, Imtiyaaz
0 comments:
Post a Comment